कई सालों बाद WWE ने दो दिग्गजों का मैच सबसे बड़े स्टेज में कराने की आखिरकार सोच ली हैं। जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच इस बार रैसलमेनिया 34 में होना पक्का हैं।
हालांकि अभी इसकी सिर्फ शुरूआत हुई है क्योंकि जॉन सीना ने ही रॉ में अंडरटेकर को चैलेंज किया हैं। केजसाइट शीट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच का एलान तब तक ऑफिशियल नहीं किया जाएगा जब तक गो होम मंडे नाइट रॉ नहीं हो जाता है। यानि की रैसलमेनिया से पहले अंतिम रॉ के एपिसोड में इनके मैच का ऑफिशियल एलान होगा।
पिछले साल रिंग में रोमन रेंस से हुए मैच के बाद अंडरटेकर ने अपना कोट, गल्ब्स और टोपी उतारकर रिंग के बीच में रख दी थी। तब से लगातार ये कहा जा रहा था कि अंडरटेकर ने अब रिटायरमेंट ले लिया और वो अब नहीं नजर आएंगे। हालांकि WWE ने इसके बारे में ऑफिशियल कोई जानकारी नहीं दी। तभी से फैंस द्वारा ये सोचा जा रहा था कि एक बार फिर अंडरटेकर वापसी करेंगे।
13 फरवरी को रॉ के एपिसोड में आकर जॉन सीना ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि वो अंडरटेकर से ही फाइट करेंगे। यहां उन्होंने रैसलमेनिया में अपने मैच को लेकर बहुत कुछ कहा। इसके बाद हर एपिसोड में उन्होंने पूरी तरीके से तो नहीं लेकिन थोड़ा बहुत संकेत दिए। 12 मार्च के एपिसोड में उन्होंने खुलकर सामने आकर अंडरटेकर को चैलेंज कर दिया।