रैसलमेनिया 33 में हो सकता है ये बड़ा मैच

WWE में कुछ भी हो सकता है इस बात का प्रमाण फिर से हमें तब देखने को मिला जब केविन ओवन्स ने सबको चौंकाते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर अपना कब्जा किया। इस बार की समरस्लैम में भी एक बड़े मैच के संकेत मिले पर किसी ने इस पर ज़्यादा चर्चा नहीं की। जब ब्रॉक लैसनर मैच खत्म होने के बाद रैंडी ऑर्टन को पीट रहे थे, तब उन्हे बचाने वहाँ शेन मैकमैहन आए। लेकिन ब्रॉक लैसनर ने उन्हे भी नहीं छोड़ा और F5 दे दी। उसी दिन से इस बात के संकेत मिलने शुरू हो गए थे की WWE शेन vs ब्रॉक की बड़ी लड़ाई पर काम करने वाली है। ये बात कनफर्म है की ब्रॉक अब रॉयल रम्बल से पहले वापसी नहीं करने वाले हैं, इसलिए ये दुश्मनी रॉयल रम्बल के आस-पास ही शुरू होती दिख सकती है। वहीं दूसरी ओर ये चर्चा भी है की शेन इस लड़ाई में सीधे हिस्सा लेने से बच सकते हैं। इंटरनेट पर कुछ वैबसाइट रिपोर्ट कर रही हैं की शेन मैकमैहन रैसलमेनिया 33 तक अपने लिए एक बड़े स्टार को तैयार कर सकते हैं। वैसे तो अभी ये सब अफवाह का हिस्सा ही है पर कहा जा रहा है की गोल्डबर्ग की वापसी की काफी संभावना है। अब देखते हैं की WWE इस कहानी पर काम करती है भी या नहीं। वैसे अगर ये मैच हुआ तो निश्चित ही ये मुक़ाबला रैसलमेनिया इतिहास के सबसे बड़े मैचों में से एक साबित हो सकता है।