WWE के साल का सबसे बड़ा पीपीवी रैसलमेनिया में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है। पिछले कुछ हफ्तों से रैसलमेनिया 34 का संभावित मैचकार्ड सामने आ रहा है और हो सकता है इसमें कई मैचों को शामिल भी किया जा सकता है। यह पे-पर-व्यू इतना बड़ा होता है कि कंपनी इसकी तैयारी में काफी समय पहले से ही जुट जाती है। WWE ने अबतक कुछ मैच को रैसलमेनिया के लिए बुक कर दिया है। WWE ने अबतक यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर, आईसी चैंपियनशिप के लिए द मिज vs फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस के मैच को आधिकारिक तौर पर बुक किया गया है। हालांकि इस मैट को फैटल 5 वे बनाया जा सकता है। आइए नजर डालते हैं रैसलमेनिया 34 के संभावित मैचकार्ड: 1. रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप) 2. रोंडा राउजी और कर्ट एंगल vs स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच 3. द मिज vs फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस (आईसी चैंपियनशिप, इस मैच को फैटल 5वे बनाया जा सकता है) 4. एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप) 5. द अंडरटेकर vs जॉन सीना 6. एलेक्सा ब्लिस vs नाया जैक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप) 7. शार्लेट फ्लेयर vs असुका (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप) 8. द बार vs हार्डी ब्रदर्स (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) 9. द उसोज vs द न्यू डे vs द ब्लजिन ब्रदर्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच) 10. बॉबी रूड vs रैंडी ऑर्टन vs जिंदर महल (यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच) 11. सेड्रिक एलेक्जेंडर vs ड्रू गुलक (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप) 12. साशा बैंक्स vs बेली 13. आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल 14. मे यंग या फिर फैबुलस मूलह बैटल रॉयल रैसलमेनिया 34 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को न्यू ओरलिंस से लाइव आएगा। हालांकि रैसलमेनिया से पहले अभी फास्टलेन के रूप में आखिरी पीपीवी होना बाकी है, जिसके शुरू होने में काफी कम समय रह गया है।