PWMania.com के अनुसार रॉक एन रोल एक्सप्रेस की जोड़ी मंडे नाईट रॉ पर 50 वें स्पोर्ट्स टेवर्न पर दिख सकती है। ये रहे इसके प्रोमोशनल नोट्स: अगर आपने बचपन में रैसलिंग देखी होगी तो आपको रॉक एन रोल एक्सप्रेस याद होंगे। मंडे नाईट रॉ पर रिकी मोर्टन ऑटोग्राफ देने के लिए मौजूद होंगे। इसके अलावा मंडे नाईट रॉ पर एक बड़ी घोषणा की जाएगी। देखना न भूलें रात 8 बजे। WWE हॉल ऑफ़ फेम ला सम्मान समारोह शुक्रवार 31 फरवरी को ऑर्लैंडो के एमवे सेंटर में आयोजित किया जाएगा। ये रैसलमेनिया 33 के समय होगा जहां पर कर्ट एंगल भी शिरकत करेंगे। साल 1983 में बुकर जेरी लॉलेर की मदद से रिकी मोर्टन और रोबर्ट गिब्सन टीम बनाने लगे थे। शुरू में रॉक एंड रोल एक्सप्रेस हाई फ्लायर्स की जोड़ी थी जिन्हें मेटल म्यूजिक पसंद था। वो इस म्यूजिक को सबसे श्रेष्ठ म्यूजिक मानते। उनका सबसे लोकप्रिय फ्यूड मिड नाईट एक्सप्रेस जिसमें जिम कॉर्नेट थे और और इसकी शुरुआत मिड साउथ रैसलिंग से हुई और ये नेशनल रैसलिंग अलायन्स तक चलती रही। हाल ही में TNA रैसलिंग पर ब्रोकन मैट हार्डी के टैग टीम अपोकैलीप्टो पर इस जोड़ी को देखा गया था। इसलिए अब मंडे नाईट रॉ पर उनकी सही जगह होगी WWE हॉल ऑफ़ फेम। इसपर बहुत सारी अफवाहें भी है। पिछले साल द फैबुलस को आख़िरकार WWE के हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिली थी और इस साल रॉक एंड रोल एक्सप्रेस को जगह मिलेगी। उनके अलावा कोई दूसरी टैग टीम इसकी हकदार नहीं है। इसका मतलब ये है कि टाइफून और एर्थक्वेक की टीम नेचुरल डिसास्टर को हॉल ऑफ़ फेम में जगह नहीं मिलेगी। वैसे भी WWE एक साल कई टैग टीम को इसमें जगह नहीं देती। इन लेजेंड्स की जगह वहां बनती है।