WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते पूर्व चैंपियन जैफ हार्डी (Jeff Hardy) ने अपने कैरेक्टर में बदलाव के संकेत दिए। ब्लू ब्रांड में अब जैफ हार्डी को ड्राफ्ट कर दिया गया है। रेड ब्रांड में इस हफ्ते हार्डी ने संकेत दे दिए कि ब्लू ब्रांड में जाते ही उनका कैरेक्टर बदल जाएगा। जैफ हार्डी अब 'विलो' रूप में ब्लू ब्रांड में नजर आ सकते हैं। NC Culture State पॉडकास्ट को बयान देते हुए भी हार्डी ने ये बात कह दी।
WWE दिग्गज जैफ हार्डी अब ब्लू ब्रांड में नजर आएंगे, फैंस को मिलेगा सरप्राइज
जैफ हार्डी का 'विलो' रूप WWE में काफी प्रसिद्ध है। केजसाइट शीट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ब्लू ब्रांड में अपने करियर में अंतिम बार अब 'विलो' कैरेक्टर में जैफ हार्डी नजर आएंगे। हार्डी का ये गिमिक बहुत ही पॉपुलर रहा है।
TNA और इम्पैक्ट रेसलिंग में 'विलो' कैरेक्टर ने सभी का दिल जीता। जैफ हार्डी का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। बड़े नाम के बाद भी वो कुछ समय से मिड कार्ड में परफॉर्म कर रहे हैं। इस गिमिक के जरिए उन्हें अच्छा पुश मिल सकता है। एक बार फिर वो फैंस की नजरों में आ सकते हैं। हार्डी का ये गिमिक फैंस को काफी पसंद आता है। फिन बैलर का डीमन अवतार सभी को पसंद आता है। कुछ ऐसा ही गिमिक हार्डी का भी है। किसी बड़े मैच में इसका इस्तेमाल जैफ हार्डी कर सकते हैं।
यह देखना रोचक होगा कि जैफ हार्डी के इस कैरेक्टर का किस तरह इस्तेमाल होगा। वैसे ब्लू ब्रांड में इस गिमिग का अच्छे से प्रयोग किया जा सकता है। जैफ हार्डी का वैसे भी WWE में ये अंतिम रन चल रहा है। इसके बाद रेसलिंग से जैफ हार्डी रिटायरमेंट ले लेंगे। ये बात खुद जैफ हार्डी कह चुके हैं। अब देखना होगा कि इस अंतिम रन में WWE उनके लिए क्या प्लान तैयार करेगा। WWE द्वारा जैफ हार्डी को ब्लू ब्रांड में डालने का मतलब साफ नजर आ रहा है। WWE अब हार्डी को अच्छा पुश देगा और जल्द ही किसी बड़ी राइवलरी में नजर आ सकते हैं।