WWE Royal Rumble 2024 का संभावित विजेता माने जा रहे फेमस Superstar की जीत को लेकर आई बड़ी खबर, रिपोर्ट का हुआ खंडन

..
WWE Royal Rumble 2024 में कौन होगा विनर?
WWE Royal Rumble 2024 में कौन होगा विनर?

Royal Rumble 2024: WWE साल 2024 के अपने पहले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) को सफल बनाने के लिए बहुत ही सजग लग रही है। इस मेगा इवेंट से ही आधिकारिक तौर पर रोड टू रेसलमेनिया (Road To WrestleMania 40) की शुरुआत हो जाएगी। हाल ही में कंपनी के द्वारा Royal Rumble के लिए बनाए गए प्लान्स पर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसका संबंध एलए नाइट (LA Knight) से है।

भले ही एलए नाइट को मेन रोस्टर में डेब्यू किए हुए एक साल ही हुआ हो लेकिन वो मौजूदा समय में कंपनी के सबसे फेमस सुपरस्टार हैं। फैंस लगातार उन्हें जबरदस्त सपोर्ट दे रहे हैं। इसी कारण वो हाल ही में हुए Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हराने में नाकामयाब रहे थे।

कुछ ही समय पहले एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि एलए नाइट Royal Rumble 2024 जीत सकते हैं। Sports Illustrated ने हाल ही में इस खबर का खंडन करते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने एलए नाइट को Royal Rumble 2024 जीतने या फिर से कोई भी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देने का प्लान नहीं बनाया है। रिपोर्ट में इस बात की ओर जरूर इशारा किया गया है कि अगर एलए नाइट WWE यूनिवर्स के साथ और गहरा बॉन्ड बनाने में सफल रहते हैं, तब इन प्लान्स में बदलाव संभव है।

youtube-cover

WWE Royal Rumble 2024 के संभावित विनर को Roman Reigns ने चेतावनी दी

WWE Royal Rumble मैच किसी भी स्टार को कंपनी के टॉप पर पहुंचाने का एक यादगार मौका देता है। कई टॉप स्टार्स इस मैच को जीतने के दावेदार बताए जा रहे हैं। फिलहाल रोमन रेंस मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वहीं, सैथ रॉलिंस मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। WWE Royal Rumble को जीतने वाला सुपरस्टार किसी भी वर्ल्ड चैंपियन को ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में चैलेंज कर सकता है।

हाल ही में ट्राइबल चीफ ने Royal Rumble 2024 के संभावित विनर को बड़ी चेतावनी देकर कहा कि Royal Rumble मैच जीतकर विजेता को Island of Relevancy (WrestleMania 40 के मेन इवेंट) में एक राउंड ट्रिप लगाने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now