कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि सुपरस्टार केविन ओवंस को चोट लग गई है, लेकिन ये खबर किसी अफवाह से कम नहीं है। डेव मेल्टजर ने पहले कहा था कि पूर्व यूएस चैंपियन को चोट आई है। हालांकि अब साफ हो रहा है कि ओवंस को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। एजे स्टाइल्स ने हाल ही में MSG में हुए लाइव इवेंट के दौरान केविन ओवंस को हराकर यूएस चैंपियनशिप को हासिल किया था। एजे स्टाइल्स की जीत ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि लाइव इवेंट में खिताब को बदला नहीं जाता है। वहीं मेल्टजर के मुताबिक को लगता है कि ओवंस की हार के पीछे बड़ा कारण या फिर ऑड बुकिंग्स है या फिर फिर वो चोटिल है जिसके कारण कंपनी ने ये फैसला किया है। अब मेल्टजर ने साफ किया है कि ऐसा नहीं है कि केविन ओवंस चोटिल है और जिसके कारण उन्हें खिताब को गंवाना पड़ा। उनके मुताबिक ओवंस फिट और हेल्दी भी है। मेल्टजर के अनुसार केविन ओवंस के रहते हुए यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए बुकिंग्स काफी सिंपल और धीरे हो रही थी जिसके कारण से ये फैसला करना पड़ा और ओवंस बनाम स्टाइल्स का मैच बैटलग्राउंड पीपीवी से हटा दिया गया। केविन ओवंस ने बैकलैश में अपने खिताब को एजे स्टाइल्स से डिफेंड किया था, जिसके बाद से वो हमेशा से खुद को फेस ऑफ अमेरिका कहने लगे थे। हालांकि अब लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स ने इस टाइटल को जीतकर सभी को संदेश दिया है कि उनका न्यू फेस ऑफ अमेरिका वो खुद हैं। देखना होगा कि एजे स्टाइल्स यूएस चैंपियनशिप के खिताब को अपने पास कब तक रखते हैं।