कर्ट एंगल और ट्रिपल एच ने दोनों ही सुपरस्टार्स रैसलिंग के करियर में किसी दिग्गज से कम नहीं है। अब दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी वापसी के लिए रिंग में कदम रखा है। वहीं केजसाइड सीट्स के मुताबिक इन दोनों दिग्गजों के लिए रैसलमेनिया के ग्रेंड स्टेज के लिए बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा है। कर्ट एंगल ने TLC पीपीवी के दौरान रिंग में वापसी की थी जबकि ट्रिपल एच लाइव इवेंट्स में फरफॉर्म कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स ने रिंग में लौटने का फैसला तब किया जब रॉ के कुछ टॉप सुपरस्टार्स बीमार हो गए है। कर्ट एंगल ने TLC 2017 के लिए रोमन रेंस को शील्ड में रिप्लेस किया और 5 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में हिस्सा लिया। वहीं TLC के बाद स्टेफनी मैकमैहन मंडे नाइट रॉ में वापसी की और कर्ट एंगल को सर्वाइवर सीरीज का रॉ की तरफ से कप्तान बना दिया। इसके अलवा कर्ट को साफ कर दिया गया है कि अगर वो हार जाते है तो उन्हें जनरल मैनेजर की पोस्ट से हटा दिया जाएगा। हालांकि ट्रिपल एच ने टीवी पर वापसी नहीं कि है लेकिन लाइव इवेंट्स में उन्होंने अपनी दस्तक दी है। केविन ओवंस के बाहर होने के बाद उन्होंने इवेंट्स में प्रदर्शन किया, एजे स्टाइल्स को ब्रे वायट की जगह मौका दिया और साथ ही कई सारे यूके टूर भी एलान किए। केजसाइड सीट्स के मुताबिक कर्ट एंगल, ट्रिपल एच और स्टेफनी ने इसलिए वापसी की है और सर्वाइवर सीरीज के लिए चेतावनी इस कारण दी गई जिससे वो रैसलमेनिया के लिए एंगल और ट्रिपल एच के लिए कुछ बड़ा प्लान बना सके। "रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल और ट्रिपल एच का मैच हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज से पहले स्टेफनी का आना एक तरीके से सही बैठता है।" दरअसल, अभी से कयास लगाया जा रहा है कि एंगल बनाम मैकमैहन का बिल्ड अप तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए ट्रिपल एच कदम आगे बढ़ाएंगे। खैर, कर्ट एंगल ने अभी तक अपनी टीम में ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल किया है, उम्मीद है कि बड़े सुपरस्टार्स आने वाले हफ्तों में अपनी जगह बना लेंगे। शेन मैकमैहन अपनी टीम के चार मेंबर को चुन चुके है, अगले हफ्ते उनका पांचवां और आखिरी मेंबर भी टीम में शामिल हो जाएगा। अब देखना होगा कि कर्ट एंगल और ट्रिपल एच की स्टोरीलाइन किस प्रकार से आगे बढ़ती है।