WWE ने रॉ के अगले एक्सक्लूज़िव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए कई मैचों का एलान कर दिया है। Cage Side Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में और भी मैच देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि एक्सट्रीम रूल्स में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए फेटल 5 वे मैच में समोआ जो की जीत हुई थी। उस मैच में समोआ जो ने फिन बैलर को कोकिना क्लच में जकड़कर जीत हासिल की और वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। नंबर 1 कंटैंडर बनने के बाद समोआ जो और ब्रॉक लैसनर 2 बार आमने सामने आए और समोआ जो दोनों ही बार ब्रॉक लैसनर पर हावी नजर आए। WWE द्वारा ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए किए गए मैचों का एलान: ब्रॉक लैसनर (c) vs समोआ जो – WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप नेविल (c) vs अकीरा टोज़ावा – WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप एलेक्सा ब्लिस (c) vs साशा बैंक्स – WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन – एंबुलेंस मैच सैथ रॉलिंस vs ब्रे वायट Cage Side Seats के अनुसार, अगले हफ्ते होने वाले पीपीवी में ये मैच भी होने की पूरी उम्मीद है: सिजेरो & शेमस vs द हार्डी बॉयज़ – WWE RAW टैग टीम चैंपियनशिप द मिज़ vs डीन एम्ब्रोज़ – WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गोल्डस्ट vs आर ट्रुथ एंजो अमोरे vs बिग कैस फिन बैलर vs इलायस सैमसन जिन मैचों का अभी आधिकारिक रूप से एलान नहीं हुआ है, वो रॉ में हो सकता है। परसो होने वाला रॉ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी से पहले होने वाला आखिरी रॉ एपिसोड होगा। इस एपिसोड में ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आएंगे। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी 9 जुलाई को टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा।