एजे स्टाइल्स इस टाइम WWE के चमकते सितारे बन चुके है| एजे स्टाइल्स WWE वर्ल्ड चैंपियन है| पिछले 15 सालों में सबसे कामयाब पेशेवर रैसलर्स की लिस्ट में शुमार स्टाइल्स ने अपने दमदार इरादों से अलग पहचान बनाई है| WWE में आने के 9 महीने के अंदर ही एजे स्टाइल्स उस मुकाम पर पहुंच गए जहां कई दिग्गजों को सालों लग जाते हैं| WWE में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना,डीन एंब्रोज और रोमन रेन्स जैसे दिग्गजों से फाइट की और बहुत ही कम टाइम मे वो WWE वर्ल्ड चैंपियन बन गए| हालांकि एजे स्टाइल्स का कैरियर TNA रेसलिंग ने ऊपर चढ़ाया| पिछले काफी समय से WWE किसी नए टेलेंट को रिंग में लाने की कोशिश कर रहा है| इस बात को लेकर कुछ महीने पहले ये अटकलें लगाई जा रही थी कि अगले साल होने वाले रायल रंबल मैच में चैंपियन एजे स्टाइल्स का मैच सुपरस्टार शान माइकल के साथ होगा| साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि ये मैच शान माइकल के घर सैन एन्टोनियो में होगा| लेकिन बाद में इन अफवाहों पर बाद में WWE मैनेजमेंट ने विराम लगा दिया| उधर स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपिसोड में अंडरटेकर रेसलमेनिया 32 के बाद से पहली बार टीवी पर WWE उपस्थिति बनाने को तैयार है| FOUR3FOUR.COM की रिपोर्टों के अनुसार WWE में अब अंडरटेकर की वापसी के बाद कुछ लाजवाब आंकड़े जुड़ सकते है| साथ ही WWE का आने वाला 900वां एपिसोड अंडरटेकर की वापसी का गवाह बनेगा| कहा ये भी जा रहा है कि 900वें एपिसोड में जब अंडरटेकर एंट्री करेंगे तो अंडरटेकर को टक्कर देने एजे स्टाइल्स आ सकते है| और अगर ऐसा होता है तो ये WWE के अलावा खुद एजे स्टाइल्स के लिए अच्छी खबर है| ये मैच WWE फैंस के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा| साथ ही साथ ये मैच एजे स्टाइल्स के कैरियर को और बुलंदियों तक पहुंचा सकता है| क्योंकि एजे स्टाइल्स अगर अंडरटेकर जैसे फाइटर से टक्कर लेने के बाद उन्हें हराते है तो वो अगले साल होने वाले रेसलमेनिया में पदार्पण कर सकते हैं। और वहां एजे स्टाइल्स का मुकाबला अंडरटेकर से हो सकता है|साथ ही अगर एजे स्टाइल रेसलमेनिया में जाते है तो उन्हें बड़े रेसलरों के साथ अच्छा खासा लाइमलाइट मिल सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स को इसलिए सामने लाया जाएगा क्योंकि ये मैच Alamodome में होना है| वहां की क्षमता करीब 65000 के करीब है| और अगर यहां ये इवेंट होगा तो इस अखाड़े में पूरी तरह से कब्जा किया जा सकता है| 15 नवंबर को होने वाली स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड कमाल का होने वाला है| क्योंकि अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का झगड़ा होगा या नहीं इस बात की पुष्टि इसी एपिसोड पर टिकी रहेगी|