WWE में इस वक़्त सबसे बड़े फुलटाइम स्टार हैं जॉन सीना, वो अब स्मैकडाउन में आ गए हैं और निश्चित ही उनके आने से स्मैकडाउन में दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होगा। जॉन सीना जब से WWE में हैं तब से उन्होने कभी भी पे पर व्यू बिना किसी वजह के नहीं छोड़ा है। या तो वो चोटिल रहे हैं या किसी और खास वजह से ही जॉन सीना बाहर रहे हैं। लेकिन अब पता चल रहा है की WWE ने बैकलैश के लिए जॉन सीना का नाम प्रचारित नहीं कर रही है। आपको बता दें की समरस्लैम के बाद बैकलैश स्मैकडाउन का पहला पे पर व्यू होगा। कहा जा रहा है की जॉन सीना इसी पे पर व्यू के आस-पास चाइना के लाइव इवैंट में होंगे। लेकिन ये पता नहीं चला है की इसी वजह से वो इस बड़े इवैंट में नहीं दिखने वाले हैं या कुछ और वजह है। खैर वजह जो भी पर जॉन सीना अगर इस बड़े इवैंट में नहीं दिखे तो फैंस निश्चित ही काफी नाराज़ होंगे। एक तरफ रोमन रेन्स के साथ जो हो रहा है वो भी फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। दूसरी ओर जॉन सीना की अनुपस्थिति निश्चित लोगों का गुस्सा बढ़ाएगी।