2015 के अंत से WWE में जॉन सीना का रोल काफी बदल गया है। WWE के अलावा बाहरी दुनिया में भी जॉन सीना के काफी कॉन्ट्रैक्ट हैं और 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन अब अपना पूरा समय WWE में नहीं दे रहे हैं। Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टज़र के मुताबिक 2017 में भी जॉन सीना बाहरी अनुबंधों के कारण आधे समय WWE से बाहर रह सकते हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि पिछले 11 साल से जॉन सीना WWE के चेहरे बने हुए हैं और इतने समय तक लगातार कोई भी WWE में एकाधिकार से नहीं था। हल्क होगन, रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और अंडरटेकर भी लगातार इतने समय तक WWE के चेहरे नहीं रहे। लेकिन पिछले एक साल में WWE के लाइव इवेंट्स में सीना की उपस्थिति काफी कम हो गई है और अगले साल भी ज्यादातर वो बाहर ही रहेंगे। कल सीना ने ये भी घोषणा की है कि वो 10 दिसम्बर को सैटरडे नाईट लाइव (SNL) होस्ट करने वाले हैं। रॉक और हल्क होगन के बाद ऐसा करने वाले वो तीसरे WWE सुपरस्टार होंगे। WWE के अलावा बाहर भी सीना अपने करियर को लेकर काफी गंभीर दिख रहे हैं और इस वजह से उन्हें कई जगहों पर देखा जा सकता है। थॉर: राग्नारोक में वो गेस्ट अपीयरेंस करने वाले हैं और अमेरिकन ग्रिट के दूसरे सीजन के अलावा कई अवॉर्ड शो भी होस्ट करने वाले हैं। जिस तरह जॉन सीना WWE में लगातार नहीं दिख रहे हैं, ऐसे में WWE की क्रिएटिव टीम को इस बात का ध्यान देना होगा कि जब सीना मौजूद हों, उसका फायदा उठाया जाए। वैसे रेसलमेनिया और समरस्लैम जैसे बड़े पे-पर-व्यू में सीना दिखते रहेंगे। अब देखना है कि वो रॉयल रम्बल में दिखते हैं या नहीं? जॉन सीना को अपना अगला टाइटल शॉट कब मिलता है और कब वो रिक फ्लेयर की बराबरी पर आते हैं, ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा। लेकिन जहाँ तक सीना का सवाल है, WWE के बाहर का उनका करियर फिलहाल चरम पर जाता दिख रहा है।