Cageside Seats के अनुसार WWE शायद अब रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच रख सकती हैं जिससे उनकी टीवी रेटिंग्स में इजाफा हो जाए। इससे पहले रैसलमेनिया 34 के लिए प्लान बनाया गया है कि रोमन रेंस ग्रेट स्टेज पर ब्रॉक लैसनक को मात देकर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। देखा जाए तो रोमन रेंस ने इस हफ्ते की रॉ में एलान किया था कि वो समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर होंगे। पिछले कुछ हफ्तों से रॉ की रेटिंग्स गिरती जा रही है, 12 जून को हुए रॉ के एपिसोड को NBA फाइनल्स के कारण रेटिंग्स में भारी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं स्मैकडाउन की रेटिंग्स की बार बार गिर रही है। कहा जा सकता है कि साल 2017 में ये सबसे बेकार रेटिंग्स में से एक है। हालांकि रॉ और स्मैकडाउन के इस हफ्ते की रेंटिग्स में 25 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कयास लगाया जा रहा है कि WWE अब आने वाले समय में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को मंडे नाइड हमेशा रखने वाले हैं। उम्मीद है कि रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस द्वारा ब्रॉक को यूनिवर्सल चैंपियनशिप में हराने के बाद ये बेल्ट रॉ में फिर से दस्तक देगी। आपको बता दें कि सबले पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फिन बैलर ने जीता उसके बाद अगली रात उन्होंने चोट के कारण अपना खिताब वापस कर दिया। जिसके बाद इस खिताब को फेटल 4 वे मैच में ट्रिपल एच की मदद से केविन ओवंस ने जीता और लंबे वक्त तक अपने पास रखा, लेकिन गोल्डबर्ग ने फास्टलेन में लगभग 22 सेकेंड में हराकार यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को एक रोमांचक मैच में हराकर टाइटल जीता। अब ब्रॉक रैसनर चैंपियन के तौर पर WWE पार्ट टाइमर रैसलर हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक का मैच टाइटल के लिए रैसलमेनिया 31 में हुआ था लेकिन उस वक्त सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक को कैश करवा के टाइटल अपने नाम किया था। खैर, ब्रॉक लैसनर को अब WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करना है। उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर समोआ जो की हालत खराब करने वाले हैं। वहीं उसी रात रोमन रेंस भी ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ एंबुलेंस मैच लड़ने वाले है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी 9 जुलाई को टेक्स डैलास में होगा।