The Dirty Sheets की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्त को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में काफी सारी उथल-पुथल देखने को मिली। ये उथल-पुथल रिंग में नहीं बल्कि बाहर हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूसेव और लाना ने WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग रखी है। इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी आप नीचे दी गई इस वीडियो में हासिल कर सकते हैं:
चोट की वजह से करीब 4 महीने रिंग से दूर रहने के बाद रूसेव ने जुलाई में रिंग में एंट्री की। पहले माना जा रहा था कि रूसेव मनी इन द बैंक के दौरान वापसी करेंगे और WWE चैंपियनशिप के लिए उनके खिलाफ लड़ेंगे लेकिन WWE ने जिंदर महल को पुश देने का फैसला किया और उन्हें चैंपियन बना दिया। इस कारण रूसेव को लेकर बनाया गया WWE का प्लान कारगर साबित नहीं हो सका। रूसेव ने बैटलग्राउंड पीपीवी में वापसी की और उन्हें जॉन सीना के साथ फाइट में डाल दिया गया। रूसेव को फ्लैग मैच में जॉन सीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, रूसेव की WWE क्रिएटिव्स के खुद और लाना की बुकिंग्स को लेकर तीखी बहस हुई। ऐसी खबरें सामने आई हैं कि एक राइटर और रूसेव के बीच मामला काफी आगे बढ़ गया था। उसके बाद स्मैकडाउन लाइव के क्रिएटिव हैड ब्रायन जेम्स ने मामले को शांत कराया। सूत्रों ने ये भी बताया है कि रैंडी ऑर्टन और रूसेव के बीच कोई विवाद नहीं चल रहा है बल्कि रैंडी ऑर्टन ने इस बात समर्थन किया है कि रूसेव ने कंपनी से रिलीज किए जाने की बात रखी है। रूसेव की बुकिंग से रैंडी ऑर्टन भी ज्यादा खुश नहीं आ रहे हैं। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ कुछ ही सेकेंड्स में मैच हारने वाले रूसेव इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर नजर नहीं आए थे। रूसेव 2014 में मेन रोस्टर में आए थे और कई बार लगा कि वो टाइटल पिक्चर में आने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।