रूसेव और रैंडी ऑर्टन के बीच सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिल सकता है मैच

रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के ताजा एडिशन में रैसलिंग पत्रकार डेव मेल्टजर का मानना है कि बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव और वाइपर रैंडी ऑर्टन के बीच की फिउड अभी खत्म नहीं हुई है। इन दोनों के बीच हाल ही में हैल इन ए सैल पीपीवी में हुआ था, जहां ऑर्टन ने 12 मिनट में मैच को अपने नाम कर लिया था। हैल इन ए सैल में हुआ मैच एक रबर मैच था, क्योंकि ऑर्टन और रूसेव दोनों ही एक दूसरे को एक मिनट के अंडर हरा दिया था। रूसेव द्वारा रैंडी को एडेन इंग्लिश की मदद से 8 सैकेंड में हराने के बाद ऑर्टन ने रूसेव की सेरामनी को खराब करते हुए दमदार RKO दिया था। पिछले हफ्ते डेव मेल्टजर द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों के बीच हैल इन ए सैल में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि हैल इन ए सैल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि मेल्टजर के मुताबिक WWE अभी भी इस कहानी को आगे ले जाते हुए सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों के बीच मैच करा सकती है। स्मैकडाउन लाइव का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज ही है, जोकि 19 नवंबर को टेक्सस से लाइव आएगा। फैंस और रैसलिंग जानकार के मुताबिक तो यह फिउड हैल इन ए सैल में खत्म हो गई, लेकिन देखना दिलचस्प रहेगा कि कंपनी ने इसको लेकर क्या सोच रखा है। हालांकि जिस तरह आज हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में ऑर्टन और रूसेव का सामना टैग टीम मैच में हुआ, उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इनकी दुश्मनी जारी रह सकती है। हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए उनके मैच को अच्छे से बिल्डअप नहीं किया गया था। हालांकि इन दोनों ने पीपीवी में काफी अच्छा मैच लड़ा। अगर आने वाले हफ्तों में वो उसी लय को आगे लेकर जा सकते हैं, तो सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।