सोमवार को WWE रॉ के पहले पे पर व्यू क्लैश ऑफ चैंपियंस में यूएस चैंपियन रूसेव का सामना रोमन रेंस के साथ हुआ। रोमन रेंस ने रूसेव को हराया और वो नए यूएस चैंपियन बने। WWE समरस्लैम में भी इन दोनों स्टार्स के बीच मैच होना था, लेकिन मैच के दौरान रूसेव को चोट लग गई थी और मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया था। क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद आज रॉ में रूसेव को रोमन रेंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिला। ये रॉ का पहला मैच था, मैच के दौरान लाना रूसेव के साथ रिंग के बाहर मौजूद थी। दोनों ही स्टार्स ने संभलकर मैच की शुरुआत की। रोमन रेंस ने रूसेव को रोल पर पिन करने की कोशिश की, लेकिन रूसेव बच गए। मैच के ज्यादातर समय रूसेव का दबदबा देखने को मिला। पूर्व और मौजूदा यूएस चैंपियन रिंग के बाहर भी लड़ने लगे। रोमन रूसेव को मारते हुए दर्शकों के बीच ले गए। रैफरी के कहने पर भी दोनों स्टार्स वहीं रहे औऱ लड़ते रहे, तभी रैफरी ने डबल काउंट के जरिए मैच को खत्म कर दिया। चैंपियनशिप रोमन रेंस के पास ही रहेगी। रूसेव ने दोबारा चैंपियन बनने का मौका गवा दिया। रोमन रेंस ने रूसेव को बाद में रिंग में ले जाकर चेयर से भी मारा। मैच खत्म होने के बाद रूसेव काफी ज्यादा गुस्से में थे। मैच के बाद रूसेव ने बैकस्टेज पहुंचने पर कुर्सियों को फेंकना शुरु कर दिया। रूसेव ने काफी सारे कुर्सिया दीवार में मारी। लाना उनको पीछे से खड़ी होकर देख रही थी, रूसेव गुस्से में आग बबूला हो रहे थे। वीडियो में आप रूसेव की बैकस्टेज की गई पूरी हरकत को देख सकते हैं। EXCLUSIVE: @LanaWWE accompanied an IRATE @RusevBUL to the backstage area following his match with @WWERomanReigns on #RAW! pic.twitter.com/enrfvRjte4 — WWE (@WWE) September 27, 2016 इस लड़ाई का फायदा रोमन रेंस को मिल सकता है। पिछले लंबे समय से फैंस लगातार रोमन रेंस को लगातार बू करते रहे हैं। ऐसे में रूसेव जैसे रैसलर के खिलाफ लड़ने से रोमन दर्शकों के बची अच्छी जगह बना सकते हैं। रूसेव ज्यादातर समय अमेरिका और वहां के लोगों की बेइज्जती करते हैं। ऐसे में रोमन रेंस द्वारा रूसेव की पिटाई फैंस को पसंद आएगी।