हाल ही में पूर्व चैंपियन रूसेव ने सोशल मीडिया में रैसलमेनिया में मैच के लिए एक कैंपेन चलाया। उन्हें इसके लिए कई जवाब मिले, लेकिन पीपल्स चैंपियन के नाम से मशहूर द रॉक उनको जवाब दिए बिना खुद को नहीं रोक पाए। द रॉक और रूसेव का इतिहास काफी पुराना है, साल 2014 में रॉक ने रॉ में एक सैगमेंट के दौरान द बुल्गेरियन ब्रूूट को रोका था। रैसलमेनिया का नाम जब भी आता है, द रॉ़क का जिक्र होता ही है। इस साल उनके आने की संभावना काफी कम है, कई लोगों का मानना था कि वो मेनिया में रोंडा राउजी के पार्टनर बनकर ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का सामना करेंगे। हालांकि अब इस साल राउजी रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल की पार्टनर बनेंगी। अबतक रूसेव के लिए कोई मैच नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उन्होंने ट्विटर पर सेलिब्रिटी को मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि उन्होंने बिल्कुल भी द रॉक के जवाब की उम्मीद नहीं की होगी।
द रॉक ने उनके चैलेंज को स्वीकार तो नहीं किया, लेकिन उनको एक सुझाव जरूर दे दिया।
रैसलमेनिया को खास बनाने के लिए हर साल WWE कुछ सेलिब्रटी को लेकर आती है, लेकिन देखना होगा कि रूसेव को इस साल सबसे बड़े स्टेज के ऊपर मैच मिल पाएगा या नहीं।