हाल ही में पूर्व चैंपियन रूसेव ने सोशल मीडिया में रैसलमेनिया में मैच के लिए एक कैंपेन चलाया। उन्हें इसके लिए कई जवाब मिले, लेकिन पीपल्स चैंपियन के नाम से मशहूर द रॉक उनको जवाब दिए बिना खुद को नहीं रोक पाए। द रॉक और रूसेव का इतिहास काफी पुराना है, साल 2014 में रॉक ने रॉ में एक सैगमेंट के दौरान द बुल्गेरियन ब्रूूट को रोका था। रैसलमेनिया का नाम जब भी आता है, द रॉ़क का जिक्र होता ही है। इस साल उनके आने की संभावना काफी कम है, कई लोगों का मानना था कि वो मेनिया में रोंडा राउजी के पार्टनर बनकर ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का सामना करेंगे। हालांकि अब इस साल राउजी रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल की पार्टनर बनेंगी। अबतक रूसेव के लिए कोई मैच नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उन्होंने ट्विटर पर सेलिब्रिटी को मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि उन्होंने बिल्कुल भी द रॉक के जवाब की उम्मीद नहीं की होगी। I need a celebrity to fight me at #WrestleMania34 ! #RusevDay — RusevFromRusevDay (@RusevBUL) March 14, 2018 द रॉक ने उनके चैलेंज को स्वीकार तो नहीं किया, लेकिन उनको एक सुझाव जरूर दे दिया। Kevin Hart. He’ll put you over but you gotta kayfabe his STD — Dwayne Johnson (@TheRock) March 15, 2018 Please stop suggesting me. I am terrified of this person. https://t.co/WlMTZ1lDYn — Stephen Amell (@StephenAmell) March 14, 2018 What's up buddy? #WrestleMania34 #RusevDay https://t.co/vdQwDkANSa — Sal Vulcano (@SalVulcano) March 14, 2018 Bring the other Jokers along! Seems like it’d make a fair fight...for us. #WrestleMania https://t.co/FVWwBWM1Oy — Aiden English (@WWEDramaKing) March 15, 2018 I Know Just the right man for the Job! pic.twitter.com/FVFdoazlMh — Maharaja Enterprise (@CandyShopRusev) March 14, 2018 रैसलमेनिया को खास बनाने के लिए हर साल WWE कुछ सेलिब्रटी को लेकर आती है, लेकिन देखना होगा कि रूसेव को इस साल सबसे बड़े स्टेज के ऊपर मैच मिल पाएगा या नहीं।