कुछ वक्त पहले सभी ने देखा था कि कैसे WWE सुपरस्टार जॉन सीना को हॉलीवुड फ्रैनचाइजी, ट्रांसफॉरमर्स की फिल्म कास्ट के साथ बड़ा रोल मिला था, इस फिल्म का टाइटल बंबलबी है। सीना ने इस रोल के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया है जबकि उनके पुराने दुश्मन रुसेव ने स्मैकडाउन के सुपरस्टार सीना का मजाका उड़ाया। लंबे समय से जॉन सीना WWE का फेस बने हुए है, साथ ही कई बाहर के प्रोजेक्ट्स में काम किया है। हालांकि सीना के साथ स्टोरी लाइन भी बदली जाती है जबकि प्रोमो में भी बदलाव किया जाता रहा है। सीना और रुसेव का हाल ही में बैटलग्राउंड पीपीवी में फ्लैग मैच हुआ जिसको सीना ने जीत लिया लेकिन क्या रुसेव के खिलाफ फिउड खत्म हो गया है या फिर अभी ये आगाज है। फिलहाल रुसेव सीना पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है।
हालांकि रुसेव के कमेंट को काफी पसंद किया जा रहा है , अब सीना इसको मजाक में लेते है या फिर सीना अपना गुस्सा ट्विटर के जरिए रुसेव पर निकालते है। खैर, जॉन सीना इस हफ्ते स्मैकाडाउन में समरस्लैम में होने वाले चैंपियनशिप मैच का टिकट हासिल करने के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ नंबर वन कंटेंडर मैच लडेंगे। जबकि रुसेव को बैटलग्राउंड के बाद किसी फिउड में नहीं डाला गया है।