WWE समरस्लैम 20 अगस्त को ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में होने वाला है। साल के दूसरे बड़े पीपीवी का मेन इवेंट यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल 4वे मैच होगा। इस मैच में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे। हाालंकि पीपीवी के लिए कई सारे मैचों का एलान हो चुका है और समरस्लैम का काउंटडाउन भी शुरु हो गया है। ऐसे में पीपीवी में सिंगल्स मैच में रुसेव का सामना रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाला है। रैंडी और रुसेव की दुश्मनी बैटलग्राउंड के बाद स्मैकडउन से शुरु हुई। रुसेव ने ब्लू ब्रांड में आकर चेड गेबल की पहले धुनाई की उसके बाद हर सुपरस्टार को चैलेंज कर दिया। उसी के बाद से इन दोनों सुपरस्टार के बीच जंग शुरु हो गई। रैंडी ऑर्टन ने हर बार पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव को ब्लू ब्रांड में RKO दिया है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में यही देखने को मिला। इस बार भी रैंडी ऑर्टन ने रुसेव को चित किया। अब दोनों का मैच साल के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम में होने वाला है। उससे पहले रुसेव रैंडी के खिलाफ मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।
पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव को फास्टलेन पीपीवी में चोट लगी थी जिसके कारण वो रैसलमेनिया 33 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। सुपरस्टार शेक अप के बाद रुसेव को ब्लू ब्रांड में भेजा गया। जबकि रुसेव ने वीडियो मैसेज कर साफ किया था कि उन्हें स्मैकडाउन में चैंपियनशिप मैच चाहिए, हालांकि रुसेव की मांग को पूरा नहीं किया गया। रुसेव ने ब्लू ब्रांड में वापसी की और जॉन सीना के खिलाफ बैटलग्राउंड पीपीवी में फ्लैग मैच लड़ा। रुसेव को सीना के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि रैंडी ऑर्टन बैकलैश में मिली जिंदर महल के हाथों चैंपियनशिप मैच का बदला लेते रहे। पहले रैंडी को बैकलैश में हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद मनी इन द बैंक और फिर बैटलग्राउंड में हुए पंजाबी प्रिजन मैच में में हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद रैंडी ने स्मैकडाउन के एपिसोड में जिंदर महल को नॉन टाइटल मैच हराकर अपने फिउड को खत्म किया। अब देखना होगा कि समरस्लैम में रुसेव और रैंडी ऑर्टन के मैच का क्या नतीजा निकलता है।