WWE स्मैकडाउन के अगले हफ्ते एपिसोड में पूर्व यूएस चैंपियन और सुपरस्टार रुसेव वापसी करने वाल है। हालांकि रुसेव ने दो हफ्ते पहले शेन मैकमैहन और जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन से मनी इन द बैंक पीपीवी में चैंपियनशिप मैच के लिए मांग की थी। मांग के साथ रुसेव ने साफ किया था कि अगर वो उन्हें मैच नहीं देंगे तो वो वापस घर चले जाएंगे। वहीं इस बार उन्होंने साफ किया है कि वो अगले हफ्ते वापसी करेंगे और शेन से अपने सभी सवालों के उत्तर लेंगे। रुसेव को फास्टलेन में बिग शो के खिलाफ मैच में चोट आई थी जिसके बाद से उन्हें रैसलिंग से दूर रहना पड़ा था। कुछ समय से रुसेव रैसलिंग से दूर है लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट है और रैसलिंग करने के लिए के तैयार है। रुसेन ने कुछ हफ्ते पहले कहा था कि उन्होंने यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता है और अब उन्हें बड़ा पुश मिलना चाहिए साथ ही चैंपियनशिप के लिए पीपीवी मनी इन द बैंक में मौका मिलना चाहिए। चोट के कारण रुसेव ने रैसलमेनिया को मिस किया साथ ही सुपरस्टार शेक अप में रुसेव को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। चोट के कारण रुसेव ने ब्लू ब्रांड में अभी तक दस्तक नहीं दी है लेकिन अगले हफ्ते रुसेव वापसी कर रहे हैं तो साफ है कि उन्हें हील के रुप में फैंस देख सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि रुसेव को बैकलैश के लिए भी मैच दिया जा सकता है या फिर पीपीवी में वो किसी बड़ी चैंपियनशिप में दखल दे सकते हैं और नए फिउड का आगाज कर सकते हैं। खैर, कुछ समय से स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन और डेनिल ब्रायन दोनों ही नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में जब रुसेव अगले हफ्ते के शो में वापसी करेंगे तो देखना काफी दिलचस्प होगा कि शेन किस तरह से रुसेव को जवाब देते हैं।