WWE के पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव इस हफ्ते वापसी कर सकते हैं क्योंकि उन्हें अब मेडिकल स्टाफ से रैसलिंग की इज्जात मिल गई है। रुसेव को लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया है जिसमें उनका सामना यूएस चैंपियन केविन ओवंस और मोजो रॉउली से ट्रिपल थ्रैट मैच में होगा। फास्टलेन पीपीवी के बाद से रुसेव ने रैसलिंग से ब्रेक लिया था। दरअसल, रुसेव अपने कंधे की सर्जरी करवा रहे थे जिसके कारण रुसेव को रैसलमेनिया को भी इस साल छोड़ना पड़ा। वहीं स्मैकडाउन में लाना और रुसेव को ड्राफ्ट किया जिसके बाद रुसेव ने एक पोस्ट किया और मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए मैच मांगा, हालांकि कंपनी ने उनकी डिमांड को स्वीकार नहीं किया। मनी इन बैंक पीपीवी में काफी फैंस को ये उम्मीद थी की रुसेव इस इवेंट में दस्तक देंगे लेकिन फैंस की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया। बताया जा रहा है इस हफ्ते स्मैकडाउन के बैकस्टेज पर रुसेव थे लेकिन उन्हें कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया गया। अभी रुसेव की वापसी के बाद पहली रिंग परफॉर्मेंस लाइव इवेंट में होगी। इससे पहले रुसेव ने फास्टलेन में बिग शो के खिलाफ मैच लड़ा था। रुसेव ने जबसे WWE में कदम रखा है तभी से उन्होंने नाम कमाया है, जॉन सीना, रोमन रेंस और बिग शो जैसे सुपरस्टार्स के साथ रुसेव ने काम किया। इस दौरान रुसेव ने यूएस चैंपियनशिप का खिताब भी जीता। अब रुसेव को मंडे लाइव इवेंट में भी शिरकत करनी है जो बैकर्सफील्ड में होगा। इस इवेंट में रुसेव को फिर से ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना है लेकिन इस बार नाकामुरा और केविन ओवंस के खिलाफ होगा। अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में कुछ बड़े मुकाबले होने वाले है जैसे विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच रीमैच, स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप मैच और टैग टीम चैंपियनशिप मैच होने वाला है। कयास लगाया गया है कि रुसेव इस बार स्मैकडाउन में नडर आ सकते हैं।