सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच हुए मेन इवेंट मैच के बाद कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं। सबसे बड़े सवाल है कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अगला रैसलर होगा। किस रैसलर के साथ ब्रॉक लैसनर फाइट करते हुए नजर आएंगे?
Inquisitr की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉक लैसनर का अगला प्रतिद्वंदी बुल्गेरियन ब्रूट रुेव होंगे। सर्वाइवर सीरीज़ में गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर के मैच ने सभी को चौंका दिया था। यहां तक कि कंपनी के रैसलरों को भी इस मैच के नतीजे से काफी हैरानी हुई थी। काफी सारे रैसलरों ने गोल्डबर्ग को शानदार जीत की शुभकामना दी। वहीं रूसेव ने ब्रॉक लैसनर का इस हार के बाद ट्विटर पर मजाक बनाया।
रूसेव की पत्नी लाना ने भी इस बारे में अपनी बात ट्विटर पर रखी।Brock Lesnar....... hahahahahaaaaaaahahahhahahahahahahahahahhahahahahahahhahahahahahahahahahaahahahahahahahhahahahahahahahahahahahahahha
— Rusev MACHKA (@RusevBUL) November 21, 2016
Well @HeymanHustle guess your client @BrockLesnar underestimated GoldBerg ? oh well, maybe in 12 years you can try again #SurviorSeries @WWE
— Lana (@LanaWWE) November 21, 2016