Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार WWE सुपरस्टार रुसेव वापसी के बाद से सीधे यूंएस चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। रुसेव को WWE मेडिकल टीम द्वारा हरी झंडी मिल गई है और वो इस हफ्ते दो लाइव इवेंट में भी हिस्सा लेंगे। रुसेव का WWE में आखिरी मैच WWE फ़ास्टलेन में हुआ था, जहां उनका मैच बिग शो से हुआ था। रुसेव उस मैच में हार गए थे और उसके बाद उन्होंने अपनी सर्जरी के लिए कुछ समय के लिए ब्रेक लिया। वो रैसलमेनिया 33 का भी हिस्सा नहीं थे और उन्हें सुपरस्टार शेप के दौरान लाना के साथ स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया। रुसेव इस हफ्ते वैनकूवर में होने वाले लाइव इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और मौजो राउली का सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में करेंगे। रुसेव को मंडे को C.A में होने वाले लाइव् इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और केविन ओवंस का सामना एक और ट्रिपल थ्रेट मैच में करना है। द बुल्गेरियन ब्रुट इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे। इन मैचों के जरिए रुसेव को मिड कार्ड में स्टॉन्ग तरीके से बुक किया जा रहा है और वो एक बार फिर यूएस टाइटन के लिए ही लड़ते हुए नजर आएंगे। रुसेव इससे पहले दो बार यूएस चैंपियन रह चुंके हैं। मनी इन द बैंक के बाद ब्लू ब्रांड के अगले पीपीवी WWE बैटलग्राउंड के लिए दुश्मनी को तैयार करने में लगी हुई है, बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू समरस्लैम से पहले होने वाला आखिरी पीपीवी होगा। रुसेव के आने से पीपीवी में कुछ बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं। उन्हें अगले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। रुसेव अगर इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर केविन ओवंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए जाते हैं, तो यह एक अच्छी फिउड होगी और इसमें रुसेव बेबिफेस के तौर पर आगे आ सकते हैं।