रुसेव ने सोशल मीडिया पर जाकप अपने पुराने दुश्मन रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधा। द बुल्गेरियन ब्रूट ने रोमन रेंस के उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमें रेंस ने बैटलग्राउंड पीपीवी में कम क्राउड के पीछे कारण द बिग फाइट की कमी का कारण बताया। फैंस रेंस के ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:
रुसेव जिनका असली नाम मिरोस्लैव बार्नयाशेव हैं और रोमन रेंस काफी पुराने दुश्मन है और इनके बीच कई बार वन ऑन वन मैच देखने को मिल चुके हैं। अलग अलग शो में काम करने के बावजूद रुसेव जोकि अक्सर अपने केफैब किरदार को रिंग के बाहर तोड़ते रहे हैं, उन्होंने इस बार अपने बुल्गेरियन ब्रूट के किरदार बने रहते हुए उन्होंने रेड ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधा। मौजूदा समय में रुसेव और रोमन रेंस दोनों ही अलग ब्रांड्स के लिए लड़ते हैं। रुसेव जहां एक तरफ स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है, तो रोमन रेंस मंडे नाइट रॉ में अहम किरदार निभाते हैं। रुसेव बैटलग्राउंड पीपीवी में जॉन सीना के खिलाफ फ्लैग मैच को हार गए थे और वो समरस्लैम में किस किरदार में नजर आएँगे यह बात अभी साफ़ नहीं है, तो दूसरी तरफ रोमन रेंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहेंगे।