शेन मैकमैहन ने ट्विटर पर इस बात का एलान किया था कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जिंदर महल अपनी चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि इस हफ्ते हुए शो के बाद इस बात का एलान हुआ था कि स्मैकडाउन लाइव की मेंस टीम में जगह बनाने के लिए रूसेव और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होगा। शेन मैकमैहन के एलान के बाद अब एक बात तो साफ हो गई है कि अब एजे स्टाइल्स और रूसेव का मैच देखने को नहीं मिलने वाला। रूसेव इससे काफी खुश थे और उनके मुताबिक अब वो स्मैकडाउन लाइव की टीम को जॉइन करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
रूसेव ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में बिग ई को हराया था और उन्हें उम्मीद थी कि इसके बाद उन्हें स्मैकडाउन लाइव की टीम में जगह मिल जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और शेन मैकमैहन ने इसके बाद टीम में आखिरी मेंबर चुनने के लिए रूसेव और स्टाइल्स के मैच का एलान किया था। रूसेव उस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।