WWE ने अंडरटेकर के फैंस के लिए अच्छी खबर देते हुए उनके एक और मैच का एलान कर दिया है। ये मैच सऊदी अरब में 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में होगा। अंडरटेकर अपना पसंदीदा कास्केट मैच सुपरस्टार रुसेव के खिलाफ लड़ने वाले हैं। ये मैच दिलचस्प होने वाला है जबकि फैंस भी कास्केट मैच के लिए इंतजार कर रहे थे। इसके अलवा अब पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव ने मैच को लेकर बयान दिया है। ग्रेटेस्टर रॉयल रंबल बेहद शानदार होने वाला है। इसमें रंबल मैच में 50 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। ट्रिपल और जॉन सीना भी 10 साल बाद एक साथ रिंग में दिखेंगे। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच होने वाला है।इसके अलवा सात चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं। द उसोज का सामना ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ स्मैकडाउन टैग चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं कुछ घंटों पहले WWE ने इस मैच को लेकर घोषणा की थी।
वहीं रुसेव ने इस मैच को लेकर अंडरटेकर को बड़ी बता कहते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। रुसेव ने कहा कि उन्हें आराम से "दफनाया" जाए।
अंडरटेकर की वापसी और मैच के बारे में WWE ने एलान किया है कि,"रैसलमेनिया में वापसी के बाद अब अंडरटेकर रूसेव के खिलाफ कास्केट मैच में हिस्सा लेंगे। सउदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में इन दोनों के बीच मुकाबला होगा। यहां इन्हें अपने प्रतिद्वंदी को कास्केट में डालना पड़ेगा और जो भी ये करेगा वो जीत हासिल कर लेगा"। खैर, डेनियल ब्रायन भी इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं जिससे शायद ये रैसलमेनिया से भी बड़ा इवेंट बन सकता है। अब WWE ने साफ कर दिया है कि द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल 27 अप्रैल को WWE के नेटवर्क पर लाइव देखी जा सकेगी। ये इवेंट भारत में 27 अप्रैल शुक्रवार को रात 9:30 बजे से लाइव स्ट्रीम पर देखा जा सकता है।