कल हुई मंडे नाइट रॉ में एंजो अमोरे और बिग कैस की दुश्मनी नए अंजाम पर जाती दिखाई दी। अभी जो हालात हैं, उनको देखते हुए साफ नजर आ रहा है कि रोडब्लॉक पीपीवी में कैस और बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव के बीच मैच देखने को मिल सकता है। ऑफ एयर होने के बाद रॉ में रूसेव लौटे और उन्होंने एंजो और कैस का सामना किया। डार्क मैच रूसेव और कैस के बीच देखने को मिला। इस लड़ाई की नींव बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान पड़ी, जब लाना और रूसेव के बीच झगड़ा हो रहा था। लड़ाई में एंजो बिचौलिए बनकर गए। लाना ने रूसेव की सगाई की रिंग उतारकर फेंक दी। एंजो ने वो रिंग उठाकर लाना को लौटा दी। इसके बाद लाना ने एंजो को होटल के कमरे में बुलाया। शो के दौरान लाना ने एंजो को फोन पर फोटो भेजी। जिसे देखने के बाद एंजो ने होटल के कमरे में जाने का फैसला किया। उसके बाद रूसेव अपनी पत्नी लाना को ढ़ूंढते हुए नजर आए। जहां उन्होंंने कैस को मैच के लिए चुनौती दी। होटल रूम में जाकर लाना के सामने अपने कपड़े उतारने लगे, तभी रूसेव ने आकर एंजो की पिटाई करनी शुरु कर दी। रूसेव ने एंजो के सिर पर शीशे के पोट से वार किया और बेसुध हालत में उन्हें कमरे से बाहर फेंक दिया।
रॉ के ऑफ एय़र होने के बाद रूसेव ने रिंग में आकर एंजो, कैस और अमेरिका का मजाक उड़ाया। जिसके बाद कैस और रूसेव के बीच मैच देखने को मिला।
Anoche en el Dark Match de #RAW, Big Cass enfrentó a el búlgaro Rusev. pic.twitter.com/klGoXaUOj4
— Fans WWE Español (@Esp_WWEUniverse) December 6, 2016