WWE के पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव इस साल मार्च से कंधे में लगी चोट के कारण रैसलिंग रिंग से दूर थे जिसकी वजह से रुसेव रैसलमेनिया का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। अब रुसेव पूरी तरह से फिट है और इस हफ्ते की स्मैकडाउन में वापसी कर सकते हैं। रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेक में रुसेव को रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया। जिसके बाद एक वीडियो के जरिए रुसेव ने ब्लू ब्रांड को मैसेज किया और अपना गुस्सा निकला साथ ही चैंपियनशिप मैच की मांग की। फिलहाल अभी लाना को सिंगल पुश दिया गया है लेकिन देखना होगा कि रुसेव को कंपनी स्मैकडाउन में किस तरह का पुश देती है। Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक रुसेव अब स्मैकडाउन में इस हफ्ते के एपिसोड में दस्तक दे सकते हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि रुसेव वापसी करते ही स्पेशल इंडिपेंडेंस डे पर होने वाली बैटल रॉयल का हिस्सा हो सकते हैं। वैसे इस हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना भी वापसी कर रहे हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रुसेव और सीना का फिउड हो सकता है। WWE में अपने करियर के दौरान रुसेन ने कई बार यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। रुसेव ने रिंग में रहते हुए रोमन रेंस, जॉन सीना , बिग शो जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। रोमन रेंस और रुसेव के फिउड को फैंस ने काफी पसंद किया। हालांकि रुसेव को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर भी रुसेव को उस दौरान अच्छा पुश मिला था। खैर, रुसेव अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा है और उनके लिए ये ब्रांड फायदेमंद भी साबित हो सकता है क्योंकि स्मैकडाउन लाइव का रोस्टर काफी छोटा है। छोटे रोस्टर के कारण पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव को अच्छे मैच मिल सकते हैं साथ ही मेन इवेंट में एक जबरदस्त हील बनकर सामने आ सकते हैं।