WWE स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। शेन को कोई चोट नहीं आई और वो पूरी तरह से ठीक-ठाक है। जहां शेन के दोस्त और सभी WWE सुपरस्टार्स उनके ठीक होने की खुशी मना रहे हैं जबकि एक सुपरस्टार का गुस्सा अभी तक शेन के प्रति ठंडा नहीं हुआ। एक बार ऐसे हादसे के बाद दुश्मन भी दोस्त बन जाता है लेकिन इस पूर्व यूएस चैंपियन ने शेन के हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद भी अपनी प्रतिक्रिया उनके खिलाफ दी।
दरअसल, ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव है जो अभी भी ब्लू ब्रांड के कमिश्नर से काफी नराज है। आपको बता दें की कुछ हफ्ते पहले ही रुसेव ने वापसी की है और उससे पहले वो चोट के कारण बाहर थे। रुसेव जब रिहैब में थे जब उन्होंने शेन को वीडियो मैसेज किया था कि अगर वो उन्हें चैंपियनशिप के मैच नहीं देंगे तो वो स्मैकडाउन को छोड़ देंगे। जिसके बाद उम्मीद थी कि शेन अपना जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके कारण अब पूर्व यूएस चैंपियन का गुस्सा फुट गया। आपको दिखाते है कुछ वक्त पहले का वो वीडियो मैसेज जो रुसेव द्वारा शेन को भेजा गया था।
चोट के कारण रुसेव बाहर थे और रैसलमेनिया का हिस्सा भी बन नहीं पाए थे। जिसके बाद सुपरस्टार शेक में रुसेव को रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया फिर रुसेव ने ये मैसेज पोस्ट किया। अब पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव की रिंग में वापसी हो गई है। रिंग रिटर्न के बाद रुसेव ने सीधा 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना पर अटैक किया। इस अटैक के बाद ब्लू ब्रांड ने अपने एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड में जॉन सीना बनाम रुसेव का फ्लैग मैच तय कर दिया है। खैर, इस मैच में कौन जीतता ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन शेन के प्रति हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद भी रुसेव का इतना बड़ा बयान किसी भी तरह से ठीक सही नहीं है।