स्मैकडाउन के एपिसोड में रूसेव का मैच ट्रिपल थ्रैट में था। यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच रैंडी ऑर्टन, रूसेव और बॉबी रूड के बीच हुआ। बैकलैश में जिंदर महल से टकराने के लिए ये मैच हुआ था। इस मैच में जीत रैंडी ऑर्टन ने हासिल की। लेकिन रूसेव ने अपना गुस्सा इसके बाद ट्वीटर पर निकाला। कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन लाइव में रूसेव मैच जीतकर रैसलमेनिया 34 में यूएस टाइटल में शामिल हुए थे। रैसलमेनिया 34 में रैंडी ऑर्टन, बॉबी रूड, जिंदर महल और रूसेव के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। फैटल 4वे मैच में जिंदर महल ने जीत हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की। जिंदर महल ने एक बार फिर फैंस को चौंका दिया। इन सभी सुपरस्टार्स में से रूसवे की सबसे ज्यादा प्रशंसा की गई थी। और रूसेव सभी के फेवरेट भी थे। सुपरडोम में रूसेव डे के चैंट्स सुनाई दे रहे थे। लेकिन WWE ने रूसेव को ना जीताकर सभी को चौंका दिया। स्मैकडाउऩ लाइव में नंबर वन कंटेंडर के लिए मैच में भी सबसे ज्यादा रूसेव डे के चैंट्स सुनाई दे रहे थे। फैंस काफी समर्थन रूसेव का कर रहे थे। लेकिन WWE यूनिवर्स को तब निराशा हुई जब रैंडी ऑर्टन ने ये मैच जीत लिया। मैच के बाद रूसेेव ने ट्वीटर का सहारा लेकर कहा कि अब बहुत हो गया। और अब बदलाव की बहुत ज्यादा जरूरत है।
रूसेव ने किस चीज के लिए चेंज की बात कही ये क्लीयर नहीं है। लेकिन उन्होंने इस बात के संकेत दिए है कि वो अगले हफ्ते सुपरस्टार्श शेकअप में रॉ में जा सकते है। और शायद ये हो सकता है कि रुसेव एक बार फिर रिलीज की मांग WWE से करेंगे। वो अब शायद कंपनी में नहीं रहना चाहते और रिटायरमेंट ले सकते है। रूसेव का अगला कदम क्या होगा ये अभी किसी को नहीं पता। अगले हफ्ते सुपरस्टार्स शेकअप में इस बात का पता चल जाएगा की रूसेव का अगला कदम क्या होगा।