Cagesideseats.com के रिपोर्ट की मुताबिक स्मैकडाउन के मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए अभी नाम पूरी तरह से तय नहीं हुए है। साइट्स के अनुसार कुछ अफवाहें है कि रुसेव को भी इस लैडर मैच में शामिल किया जा सकता है, रुसेव कुछ समय से चोट के कारण बाहर थे लेकिन अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। WWE मनी इन द बैंक 18 जून 2017 को होने वाली है ये पीपीवी स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव शो होगा जिसमें सबकी निगाहें लैडर मैच पर होगी। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने लैडर मैच के सभी 6 सुपरस्टार्स को फैंस से मिल वाया, जिसमें पूर्व विजेता, पूर्व चैंपियन भी शामिल थे जबकि तीन सुपरस्टार्स मनी इन दा बैंक मैच में अपना डेब्यू करने वाले हैं। ये मैच डॉल्फ जिगलर, यूएस चैंपियन केविन ओवंस, सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन के बीच लड़ा जाएगा। 2017 के मनी इन बैंक के लिए सभी सुपरस्टार्स का नाम सामने आ चुका है, वहीं लैडर मैच में उन्हीं सुपरस्टार्स को जगह मिली है जो पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। रुसेव पिछले कुछ समय से धमकी दे रहे है कि उन्हें बड़ा पुश मिलना चाहिए। साथ ही रुसेव ने शेन मैकमैहन से मांग की है कि उन्हें वापसी के बाद मनी इन द बैंक में चैंपियनशिप के लिए मैच दिया जाए, फिलहाल शेन का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है लेकिन इसके देखते हुए पूर्व यूएस चैंपियन रुसेव को मैच में शामिल किया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि मनी इन द बैंक में सिर्फ 6 सुपरस्टार्स ही हिस्सा ले सकते हैं। अगर रुसेव को सातवें रैसलर के तौर पर मैच में शामिल किया जाता है तो मनी इन द बैंक का ट्रेडेशन बदल सकता है। साल 2016 की मनी इन द बैंक में 6 सुपरस्टार्स ने ही हिस्सा लिया था। सात सुपरस्टार्स के साथ ये मैच काफी अच्छा हो सकता है और अगर सही में रुसेव को जगह मिलती है तो एक शानदार मैच देखते को मिल सकता है। रुसेव WWE Fastlane 2017 से बाहर है , इस पीपीवी में रुसेव को चोट लगी थी। रैसलमेनिया के बाद हुए शेक अप में रुसेव को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया था। मनी इंन द बैंक लैडर मैच में एक महीने का वक्त रहे गया है उससे पहले कंपनी को कई स्टोरीलाइन और बिल्ड अप पर काम करना है। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या रुसेव को इस मैच में शामिल किया जाता है और अगर किया गया तो क्या आने वाले वक्त में रुसेव को बड़ा पुश देकर फ्यूचर में WWE का चैंपियन बनाया जाता है या नहीं।