केज साइट शीट्स के अनुसार WWE सुपरस्टार रुसेव, जो कि शोल्डर की इंजरी की वजह से कुछ महीनों से बाहर है, वो मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद स्मैकडाउन में वापसी करेंगे। फास्टलेन 2017 के बाद से रुसेव शोल्डर इंजरी के बाद बाहर है। हालांकि उन्होंने इस इंजरी से अंदर आने के लिए काफी वक्त ले लिया है। लेकिन फिलहाल अब वो ठीक है। सुपरस्टार शेकअप में रूसेव को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया था। इसके बाद उन्होंने शेन मैकमैहन से कहा था कि अगर उन्हें मनी इन द बैंक में टाइटल मैच दिया जाएगा तब वो वापसी करेंगे। वैसे ऑरिजिनल प्लान ये ही था कि रूसेव को टाइटल के लिए लाया जाएगा लेकिन रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल की फ्यूड चैंपियनशिप के लिए आगे बढ़ गई। जिस वजह से ये प्लान बदल दिया गया। अब रूसेव मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद वापसी करेंगे। 2017 के शुरूआत में उनकी सर्जरी हुई थी। तब उम्मीद थी कि वो 2 महीनों बाद आ जाएंगे। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मना कर दिया। जिस वजह #WWE को अपना प्लान बदलना पड़ा। अब ये कहा जा रहा है कि मनी इन द बैंक के बाद होने वाले स्मैकडाउन लाइव में वो वापसी करेंगे। मनी इन द बैंक पीपीवी का आयोजन 18 जून को होगा। इसका मतलब ये है कि 20 जून को होने वाले स्मैकडाउन में वो वापसी करेंगे।