WWE सुपरस्टार रूसेव ने अभी वापसी नहीं की है। लेकिन हमारे सुत्रों के अनुसार ये बात सामने आई है कि बैकस्टेज में सब ये चाहते है कि रुसेव इस साल के मनी इन द बैंक विनर बनें। 11 अप्रैल को सुपरस्टार शेकअप के दौरान रूसेव को स्मैकडाउन रोस्टर में डालने की घोषणा की गई थी। हालांकि रूसेव अभी रिंग से बाहर है। लेकिन फिर भी उन्हें सुपरस्टार शेकअप में लिया गया था। 25 अप्रैल को स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में रूसेव ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर शेन मैकमैहन उन्हें जून में होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी में उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं देंगे तो वो अमेरिका छोड़कर अपने घर बुल्गारिया चले जाएंगे। इसके बाद 9 मई को ट्विटर पर रूसेव ने एक और वीडियो अपलोड कि अभी तक उनकी बात का शेन मैकमैहन ने कोई जवाब नहीं दिया है। जब तक वो जवाब नहीं देंगे में स्मैकडाउन में नहीं जाऊंगा। If you don't want to reply to me @shanemcmahon, I come to #SDLive to get my answer. #RusevReturnpic.twitter.com/Ddu6QOSDh6 — Rusev The Ruler (@RusevBUL) May 9, 2017 हमारे सूत्रों के अनुसार पहले WWE ने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन और रूसेव के बीच मैच की प्रोग्राम बना लिया था, जिसके तहत रूसेव शिकागो भी पहुंच चुके थे लेकिन पूरा प्लान अंतिम समय में बदल कर जिंदर महल को चैंपियन बना दिया गया। इससे पहले काफी अफवाहें ये भी सामने आ चुके है की समरस्लैम में रूसेव और शेन मैकमैहन के बीच में एक मैच कराया जा सकता है। हालांकि कल होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में बहुत कुछ होना है। कई सुपरस्टार्स की आगे की स्टोरीलाइन यहीं से निर्धारित होगी। क्योंकि बैकलैश में काफी चौंकाने वाले निर्णय सामने आए है। एक तरफ जिंदर महल चैंपियन बन चुके है। अब सभी के दिमाग में ये बात है कि वो कब तक चैंपियन बने रहेंंगे। या फिर जल्द ही वो इस टाइटल को गंवा देंगे।