स्मैकडाउन लाइव रोस्टर के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक रूसेव को रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की तरफ से साल 2017 के सबसे अंडररेटेड रैसलर का अवॉर्ड मिला है। सबसे अंडररेटेड रैसलर का अवॉर्ड उस सुपरस्टार को मिलता है, जो अपनी पूरी ताकत तो लगाता है लेकिन उसका फल उसे नहीं मिलता। या फिर उस रैसलर को फैंस द्वारा काफी समर्थन मिलता हों, लेकिन मौजूदा कार्ड में उनके लिए कोई बड़ी स्टोरीलाइन न हो। यह अवॉर्ड साल 2002 से हर साल WWE रैसलर को ही मिला है। सिजेरो ने साल 2013 से लेकर 2017 तक हर साल इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। इस अवॉर्ड को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले सुपरस्टार भी सिजेरो ही हैं। इसके अलावा इस अवॉर्ड को बुकर टी, डॉल्फ जिगलर, टाइसन किड, पॉल लंडन, अल्टिमो ड्रैग्न और ईवन बोर्न को भी मिल चुका है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के दूसरे अवॉर्ड की तरह इस बार नंबर वन रैसलर बिल्कुल भी टक्कर नहीं मिला। रूसेव ने एकतरफा वोटों से इस खिताब को अपने नाम किया। रूसेव के बाद सबसे दूसरे नंबर पर न्यू जापान प्रो रैसलिंग के स्टोन पिटबुल टोमोहिरो ईशी रहे, जोकि काफी वोटों से हारे। इसके अलावा इस लिस्ट में रॉ के बड़े स्टार फिन बैलर, स्मैकडाउन के सैमी जेन, NXT के कैसियस ओह्नो और रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो का नाम भी शामिल है। रूसेव ने पिछले कुछ समय से रूसेव डे के गिमिक के जरिए शानदार काम किया है औऱ फैंस भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि फिर भी उन्हें अबतक बड़ा पुश नहीं मिला है। वो इस बीच कुछ समय के लिए यूएस चैंपियनशिप के लिए फिउड में शामिल थे, लेकिन वो इसे भी नहीं जीत पाए। रैसलमेनिया 34 के लिए अबतक कुछ मैचों का एलान हुआ है और अभी भी रूसेव के लिए कोई स्टोरीलाइन नजर नहीं आ रही है। अब देखना होगा कि WWE रूसेव को किस तरह से रैसलमेनिया में इस्तेमाल करती है।