इस हफ्ते यह अफवाह सामने आई थी कि लाना और रूसेव ने WWE को उन्हें रिलीज करने के लिए रिक्वेस्ट की है। रूसेव द्वारा हाल में किए गए ट्वीट से यह बात साफ होती है कि बुल्गेरियन ब्रूट जल्द ही कंपनी को अलविदा कह सकते हैं। पूर्व यूनाइटिड स्टेट्स चैंपियन ने WWE फ्रंट ऑफिस और किसी अजीब कारण के लिए शुक्रिया कहा। हालांकि सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार उन्होंने सबको शुक्रिया उन्हें कंपनी से रिलीज करने के लिए कहा। I want to thank @WWE front office TR and everybody involved. THANK YOU — Rusev (@RusevBUL) August 25, 2017 हालांकि इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है कि रूसेव सिर्फ फैंस का मजाक बना रहे हो। दरअसल जब भी सुपरस्टार कंपनी को शुक्रिया कहते हैं, तो वो पूरी जानकारी देते हैं, लेकिन इस केस में उन्होंने अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कुछ भी नहीं कहा और न ही उन्होंने यह बताया कि वो इसके बारे में अधिक जानकारी कब देंगे। WWE ने भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रूसेव के लेकर कोई जानकारी नहीं दी और न ही सोशल मीडिया पेज पर भी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा लाना ने भी अपने पति के स्टेटमेंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। शुरूआत में यह अफवाह सामने आई थी कि लाना अपने पति रूसेव के साथ कंपनी को छोड़ सकती हैं, लेकिन हाल ही में लाना ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और रैसलिंग पत्रकारों पर भी निशाना साधा। That's called don't believe the pathetic villagers that pretend that they are "journalist" with real facts... hahahahah!!!! https://t.co/EfaoxRsdhJ — CJ (Lana) Perry (@LanaWWE) August 23, 2017 अगर रूसेव कंपनी को छोड़ देते हैं, तो उनका WWE के साथ 7 साल का सफर खत्म हो जाएगा। कंपनी के अंदर उनकी सबसे बड़ी कामयाबी यूएस चैंपियन बनना रहा और इसके अलावा उनका सबसे बड़ा मैच रैसलमेनिया 31 में जॉन सीना के खिलाफ था।