Conversation With The Big Guy पॉडकास्ट के हाल के एपिसोड में रायबैक ने जिंदर महल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।रायबैक ने कहा कि प्रोफेशनल रैसलिंग में जिंदर महल के साथ हुआ मैच उनकी जिंदगी का सबसे गंदा मैच था। इसके लिए रायबैक ने जिंदर महल पर कई आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर और न्यू जापान प्रो रैसलिंग को भी ऐसे मैच कराने के लिए आड़े हाथ लिया। साथ ही ये भी कहा की यहां भी ऐसे मैच नहीं होते है। रायबैक साल 2004 में WWE में आए थे। और पिछले साल उन्होंने WWE छोड़ दी। 35 साल का ये सुपरस्टार अब इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग करता है। WWE को छोड़ने के बाद उन्होंने कई आरोप लगाए थे। जब उन्होंने कंपनी छोड़ी थी तब बहुत बवाल हुआ था। जिंदर महल के साथ हुए मैच को लेकर रायबैक ने कहा कि, " मेरे रैसलिंग करियर में जिंदर महल के साथ हुआ मैच सबसे खराब था। हम इस मैच को और अच्छा बना सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी को देखते हुए मुझे लगता है कि मेरे लिए वो घटिया मैच था। जिंदर महल को इस समय काफी पुश मिल रहा है। जो कि अच्छा नहीं है। मुझे ये सब मजाक लगता है"। जिंदर महल को पिछले महीने WWE ने बहुत बड़ा पुश देते हुए चैंपियन बना दिया। इसके बाद से वो लगातार अभी तक चैंपियन हैं। रैंडी ऑर्टन को लगातार वो हराते आए है। जब जिंदर महल को पुश दिया गया था तो पूरा WWE यूनिवर्स हैरान था। हालांकि ये पुश भारत में WWE की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए दिया गया है। लेकिन बहुत लोगों को ये राश नहीं आ रहा है। रायबैक ने भी अब अपनी बात का खुलासा करते हुए जिंदर महल को काफी कुछ सुनाया है। उनके साथ हुए मैच को वो एक बुरा सपना कहते हुए नजर आए। WWE के साथ भी रायबैक के संबंध अच्छे नहीं है।