पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने अपने लेटेस्ट पोडकास्ट में विंस मैकमैहन और WWE की टायसन किड की चोट को लेकर रवैये पर सवाल उठाया है। रायबैक ने कहा कि जिस चोट की वजह से टायसन किड का करियर तबाह हो गया, WWE द्वारा अपनी उस गलती को मानने में बड़ी देर की गई। टायसन किड को लेकर रायबैक की पोडकास्ट को इस वीडियो के जरिए सुना जा सकता है।
टायसन किड को 2015 में समोआ जो द्वारा लगाए गए मसल बस्टर की वजह से चोट लग गई थी। किड गर्दन के बल गिरे थे, जिससे उनके गर्दन में गंभीर चोट लगी थी। इस घटना की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
ब्रेट हार्ट ने कहा था कि इस मैच को लेकर कोई प्लैनिंग नहीं की गई थी। जो और किड बिना किसी तैयारी के मैच में उतरे थे। मसल बस्टर के बाद किड का बच पाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन वो किसी तरह का आज जिंदा है। रायबैक इस घटना के बाद WWE के रवैये से ज्यादा खुश नहीं थे और उन्होंने विंस मैकमैहन, केविन डन और मार्क कैरेनो सभी की आलोचना की। रायबैक ने कहा, "WWE को पूरी लाइफ टायसन किड का ध्यान रखना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि किड सही रहें। टायसन किड रैसलिंग से बहुत प्यार करते थे। विंस मैकमैहन एक बहुत ही घटिया इंसान हैं। विंस जब तुम शीशे में खुद को देखते होगे तो तुम्हें खुद से नफरत करनी चाहिए। टायसन किड को मसल बस्टर मूव की वजह से लगी चोट के कारण रैसलिंग करियर से हाथ धोना पड़ा, लेकिन फिलहाल अच्छी बात है कि वो ठीक हैं।