कुछ महीने पहले WWE छोड़ने के बाद से ही रायबैक, अपने WWE छोडने को लेकर हमेशा ही बोलते नज़र आए हैं। रायबैक हमेशा से ही इस बात की ओर इशारा करते दिखे हैं, कि WWE द्वारा उनको हैंडल करने में कहां कमी रही। ‘कनवर्सेशन विद द बिग गाए’ नामक पोडकास्ट में रायबैक अपने WWE के सफर और सफर में आई परेशानियों के बारें में बात करते है, ये पोडकास्ट रायबैक द्वारा शुरु की गई है। पोडकास्ट के हाल ही के एपिसोड में रायबैक ने बताया कि उन्हें WWE से जाने देना उनकी पूर्व कंपनी की सबसे बड़ी गलती थी। ‘द बिग गाय’ के अनुसार, रायबैक ने अपने पूर्व सहयोगियों को बताया कि उनके पास कोई ऐसा है जो हमेशा स्वस्थ और तंदरुस्त रहता है और जो कभी भी किसी भी फिटनेस टेस्ट फेल को फेल नहीं करेगा। जो शीर्ष से लेकर नीचे तक किसी भी रेसलर से लड़ने को तैयार है और उन पर हावी हो सकते थे, पर इस बात ने रायबैक को अचंभित किया कि वो उनकी की मौजूदगी की फायदा नहीं उठा पाए। हालांकि रायबैक ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके पूर्व सहयोगी उनकी क्षमता को पहचान नहीं पाए और अब वो उन्हें और दुनिया को दिखा देंगे कि वो क्या कर सकते हैं। इससे पहले रायबैक इंडिपेंडेंट सर्किट पर रेसलिंग करने के लिए अपने रिंग-इन नाम का प्रयोग करने की जद्दोजहद में लगे थे लेकिन इसे संभव करने के लिए उन्होंने अपना नाम रायबैक रीव्स रख लिया। वर्तमान में वह अपने उपनाम ‘द बिग गाए’ के अधिकार को लेकर WWE के साथ एक और संघर्ष में शामिल है। रायबैक का WWE में आखिरी मैच पेबैक पे-पर-व्यू में हुआ था, जोकि इस साल मई में हुआ जहां वह यूनाइटेड स्टेट चैम्पियनशिप में कलिस्टो से लड़े और हार गए। इस मैच की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं: