पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने The Domenick Nati Show के एपिसोड में हिस्सा लिया और उसमें द बिग गाय से जॉन सीना द्वारा रैसलिंग को छोड़कर हॉलीवुड में जाने का सवाल पूछा गया। पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक जोकि कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटे। इसके अलावा वो कई बार जॉन सीना को लेकर बड़े बयान दे चुके हैं। रॉ के एक्सकलूसिव पीपीवी नो मर्सी में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद जॉन सीना ने ऐसा प्रतीक किया था कि वो रिटायरमेंट ले रहे हैं। हालांकि वो आखिरी बार नहीं था, जब सीना को हमने WWE में देखा हो। लेकिन इस बात से सब वाकिफ है कि सीना इसके बाद से ही WWE से ब्रेक लेकर हॉलीवुड में अपने कमिटमेंट पूरे कर रहे हैं। रायबैक पिछले साल कंपनी को छोड़ने के बाद से ही इंडी में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अपने पॉडकास्ट Conversation with the guy में वो WWE की बात करने से पीछे नहीं हटते। इसके अलावा रायबैक को उनके बोलने के कारण कई बार आलोचना का शिकार होना पड़ा है।