MMA में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं रायबैक

एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक अपने करियर बदलने की सोच रहे हैं और वो अब मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स(MMA) की दुनिया में कदम रख सकते हैं। इसी हफ्ते लॉस वेगास में हुए एक इंटरव्यू में पूर्व इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन ने यह बात मानी कि वो बैलाटर MMA के साथ संपर्क में है, जोकि पहले भी कई UFC स्टार्स की साइनिंग करा चुकी है। जिसमें रोरी मैकडोनल्ड और प्रोफेशनल रैसलिंग के सितारे शैल सोनेन शामिल है। यह खबर सबसे पहले ट्विटर के जरिये बाहर आई।

WWE से अलग होने के बाद रायबैक को MMA की ट्रेनिंग करते देखा गया है और वो इसमें काफी दिलचस्पी भी दिखा रहे है। इससे पहले सीएम पंक ने भी UFC में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वो वहाँ पर मिकी गॉल से UFC 203 में हार गए। सीएम पंक ने अपनी जिंदगी के दो साल अपनी ट्रेनिंग में लगाए, लेकिन वो अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए, और वो मिकी गॉल के हाथों हार गए। सीएम पंक ने बड़ी जल्दी टैप कर दिया। पूर्व WWE चैम्पियन ब्रॉक लैसनर का MMA करियर थोड़ा अलग रहा है, जब उन्होंने UFC हैवीवेट टाइटल पर कब्जा किया था , तब लैसनर की ताकत का असल में अंदाजा हुआ। इस साल लैसनर ने UFC में जोरदार वापसी करी और शो में नॉकआउट आर्टिस्ट मार्क हंट को पॉइंट्स से हराया। हालांकि लैसनर अभी WWE में है, लेकिन UFC के साथ उनका विवाद खत्म नहीं हुआ, वहाँ उन्हें यूनाइटिड स्टेटस एंटी डोपिंग ड्रग टेस्ट में फेल पाए गए थे। यह टेस्ट उनके मार्क हंट के साथ फाइट के बाद आया। लेखक- माइक डियाज़ , अनुवादक- मयंक मेहता