पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने अपने पोडकास्ट Conversation With The Big Guy के नए एपिसोड में बताया कि किस कारण की वजह से WWE ने रोमन रेंस को को हील नहीं बनाया जबकि सभी लोग उन्हें हील बनाने को लेकर बात कर रहे थे। शील्ड के पूर्व सदस्य के रूप में रोमन रेंस को फैंस की ओर से अच्छा समर्थन मिलता था। शील्ड के टूट जाने के बाद से रोमन रेंस को कंपनी द्वारा लगातार पुश किया गया है। WWE रोमन रेंस कंपनी का अगला जॉन सीना बनाने की कोशिश में लगी हुई है। रोमन रेंस को हील ने बनाने के WWE के फैसले के बारे में बोलते हुए रायबैक ने कहा, "आप जितना ज्यादा कामयाब होते जाते हैं, लोग आपको उतनी ही नफरत भी करने लगते हैं। WWE ने रोमन रेंस को अभी तक हील इसलिए नहीं बनाया क्योंकि उनकी मर्चैंडाइज़ की बिक्री में लगातर इजाफा हो रहा है"। अगर WWE रोमन रेंस को हील बना देती तो उनकी मर्चैंडाइज़ की बिक्री में गिरावट आ सकती थी। रायबैक का मानना है कि अगर द बिग डॉग को सही समय पर हील बना दिया जाता, तो वो ज्यादा बड़े बेबीफेस बन सकते थे। इस बारे में रायबैक ने कहा, "अगर WWE रोमन रेंस को सही समय पर हील बना देती तो रोमन रेंस और बड़े फेस बन जाते"। आपको बता दें कि रायबैक ने पिछले साल कंपनी के साथ विवाद की वजह से WWE छोड़ दी थी। विंस मैकमैहन WWE द्वारा खुद को ट्रीट किए जाने की वजह से खुश नहीं थी। उसके बाद रायबैक ने खुद का पोडकास्ट शुरु किया। रोमन रेंस का सामना अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया 33 में होगा। ये रोमन रेंस के करियर का सबसे बड़ा मैच होगा और अफवाहें हैं कि ये अंडरटेकर के करियर का आखिरी रैसलिंग मैच होगा। आज हुए मंडे नाइट रॉ में भी रोमन रेंस और अंडरटेकर रैसलमेनिया मैच से पहले आखिरी बार सामने आए।