पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक ने WWE द्वारा गोल्डबर्ग को वापस कंपनी में लाने के कारण के बारे में बात की। रायबैक ने अपने पोडकास्ट Conversation with the big guy में बताया कि WWE उन्हें नीचा दिखाने के लिए गोल्डबर्ग को कंपनी में लेकर आई। रायबैक ने पिछले साल कंपनी के साथ विवाद के चलते WWE छोड़ दी थी। रायबैक को उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही घर जाने के लिए बोल दिया था। जिसके बाद कॉन्ट्रैक्ट की तारीख खत्म होन के बाद वो कंपनी का हिस्सा नहीं रहे। WWE ने रायबैक का सही से इस्तेमाल नहीं किया, वो एक समय कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक थे। भले ही रायबैक अपने WWE दिनों में जॉन सीना या सीएम पंक जितने फेमस नहीं थे,लेकिन उनकी मर्चैंडाइज़ की बिक्री में काफी इजाफा हो रहा था। रायबैक के पास कंपनी का बड़ा स्टार बनने के कई मौके थे। रिंग में सेफ नहीं होना और बुरा व्यवहार रायबैक को कंपनी से बाहर निकाले जाने की वजह बना। रायबैक ने अपने पोडकास्ट में बताया, "मैं गोल्डबर्ग के लिए खुश हूं। लेकिन मेरे कंपनी छोड़ने के बाद ही गोल्डबर्ग को लाया गया है। मैं कंपनी के साथ 5 साल तक रहा, उस दौरान गोल्डबर्ग को क्यों नहीं लाया गया? मेरे जाने के बाद ही गोल्डबर्ग कंपनी में आए। मुझे लगता है कि विंस मैकमैहन ने मुझे नीचा दिखाने के लिए ये सब किया है"। सीएम पंक के WWE छोड़ने के पीछे भी यही कारण था कि वो कंपनी की नीतियों से खुश नहीं थे। सीएम पंक के WWE छोड़ने के बाद डैनियल ब्रायन को बड़ा पुश मिला और उन्होंने रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट का हिस्सा रहकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। ये सब तब हुआ, जब सीएम पंक रैसलमेनिया को हैडलाइन करना चाहते थे। ऐसा भी हो सकता है कि रायबैक ये सब बातें अपनी जलन की वजह से बोल रहे हों। रायबैक को WWE में वो हासिल नहीं हुआ, जिसकी उम्मीद उन्हें थी।