पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका कान, नाक और गले का कामयाब ऑपरेशन हुआ। मई की शुरुआत में कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हुए विवाद के बाद से रायबैक WWE प्रोग्रमिंग में नजर नहीं आए हैं। रैसलमेनिया के बाद एक रेडियो होस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बुकिंग को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने इशारों-इशारों में ये बात कही थी कि वो किसी ऐसी जगह जा सकते हैं, जहां उनके टैलेंट की कद्र हो। कॉन्ट्रैक्ट की बात लेकर WWE और रायबैक में काफी ज्यादा अनबन है। ये बात साफ है कि रायबैक अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने तक टीवी पर नजर नहीं आने वाले। रायबैक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी बुकिंग को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि वो अपनी बुकिंग से काफी दुखी थे।
Edited by Staff Editor