रायबैक ने हाल ही में TNA या NJPW में जाने में से किसी एक रैसलिंग प्रोमोशन में जाने के संकेत दिए हैं। द बजर्ड्स रैसलिंग पोडकास्ट के दौरान रायबैक से TNA में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं ऐसा नहीं कह रहा कि मुझे जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अभी मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मेरे पास कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है"। WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट विवाद के चलते उन्हें मई 2016 में घर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया था कि मैच जीतने वाले रैसलरों को ज्यादा पैसा मिलता था, जबकि उन्होंने बराबर पैसा मिलने की मांग की थी। रायबैक ने कहा कि WWE में जाने का फैसला उनका खुद का था। उन्होंने कहा कि WWE से जाने का उनका सबसे बड़े कारण क्रिएटिव था। उनके कंपनी में ज्यादा अच्छे मौके नहीं मिल पा रहे थे। पिछले साल अगस्त महीने में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एलान किया है WWE से अपना नाता तोड़ लिया है। यह भी पढ़ें:WWE में आगे भी विलेन बनकर रहना चाहता हूं: डॉल्फ जिगलर पहले भी रायबैक ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो TNA में जा सकते हैं। रायबैक फिलहाल इंडिपेंडेंट सर्किट्स पर काम कर रहे हैं। रायबैक ने कहा कि वो फिलहाल अपने पोडकास्ट के काम में बिजी हैं। "अगर मैं अपनी मॉटीवेशनल बुक, पोडकास्ट और सप्लीमेंट लाइन को लेकर काम नहीं कर रहा होता तो रैसलिंग के बारे में सोच सकता था।" रायबैक बिना किसी कॉन्ट्रैक्ट के अपनी जिंदगी इंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि WWE में रहते हुए भी उनके दिन भी ऐसे ही रहतेे थे, इतना ज्यादा पैसा नहीं मिलता था। वो फिलहाल हफ्ते के कुछ ही दिन काम करते हैं। अगर रायबैक बिना किसी कॉन्ट्रैक्ट के ठीक-ठाक पैसे कमा रहे हैं तो शायद ही वो फिर से प्रोफेशनल रैसलिंग में जाएं।