WWE के पूर्व बड़े सुपरस्टार रायबैक ने इस साल अगस्त में कंपनी से नाखुश होकर WE छोड़ दी थी। इसके बाद रायबैक ने कई इंटरव्यू में बताया कf आखिरकार क्यों उन्होंने कंपनी छोड़ी। हाल ही में रायबैक ने अपने पोडकास्ट में खुलासा किया कि 2011 में ट्रिपल एच द्वारा किए गए एक कमेंट पर किस तरह गुस्सा हो गए, और कैसे उस दिन से उनकी सोच ट्रिपल एच के लिए बदल गई थी। रायबैक का करियर चोट की वजह से थोड़ा संकट में रहा। दरअसल 2011 में रायबैक एंकल इंजरी से जूझ रहे थे, और इसके लिए उन्होंने तीन सर्जरी भी कराई थी। द बिग गाए ने इस ऑपरेशन के वाइस प्रेसि़डेंट जॉन लॉरीनाइटस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका मेरे प्रति बर्ताव ठीक नहीं था। तीसरी सर्जरी के बाद उन्होंने मुझे जाने के लिए कह दिया जबकि मैं पूरी तरह ठीक नहीं था। रायबैक के अनुसार जॉन चाहते थे कि WWE में उनके ऊपर एक अटैक और हो, जबकि मैं अभी तक अपनी इंजरी को रिकवर नहीं कर पाया था। लेकिन मैंने अपनी समझदारी से अपने हालात संभाल लिए थे। रायबैक का ये भी कहना था कि कंपनी ने इलाज के लिए गलत डॉक्टर के पास भेजा गया था। 35 साल के इस रेसलर ने ट्रिपल एच के बारे में भी कहा की ट्रिपल एच ने मुझसे एक बार कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही थी, और ट्रिपल एच के इस कमेंट की वजह से इस पूरे गेम और बिजनेस को लेकर मेरी सोच ही बदल गई थी। "जब ट्रिपल एच ने मुझसे ये कहा तो मुझे बहुत बुरा लगा था। शायद इससे ज्यादा बुरा मुझे पूरी जिंदगी में कभी नहीं लगा। जब ट्रिपल एच ने मुझसे ये कहा तो पूरी तरह कन्फ्यूज हो गया था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उन्होंने ये क्या कह दिया, लेकिन इसके बाद मेरी सोच पूरी तरह ट्रिपल एच और इस बिजनेस के लिए बदल गई थी। कंपनी छोड़ने के बाद से रायबैक अभी इंडिपेंडेंट काम कर रहे है। फिलहाल वो काफी इवेंट्स का प्रमोशन करने में भी जुटे है।