मेरे और ट्रिपल एच के बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई: रायबैक

पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने कंपनी छोडने के बाद अपना खुद का पोडकास्ट शुरु किया है। हाल ही के एक एपिसोड में उन्होंने बताया कि सीमित क्रिएटिव प्लान की वजह से उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया था। रायबैक ने कहा, "पिछल साल मेरे और रायबैक के बीच कई बार नोकझोंक हुई, जिसमें से कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गई थी। मैं उन्हें कहता था कि ये सिर्फ पैसों की बात नहीं है, वो कहते थे कि तुम पैसों को लेकर ऐसे कर रहे हो। जब हमारी आखिरी हात हुई तो वो समझ गए थे। सारी दिक्कत क्रिएटिव को लेकर था। ब्रैंड रायबैक की जिम्मेदारी मुझ पर है, फी़ड मी मोर ब्रैंड की जिम्मेदारी भी मुझ पर है। मेरा यही मानना है"। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक ने विंस पर आरोप लगाते हुए कहा, "जब मुझे विंस मैकमैहन द्वारा मेरा नया कॉन्ट्रैक्ट दिया गया, मुझे काफी सारे झूठ बोले गए। मैं कंपनी के प्रति हमेशा वफादार रहा। मैंने कंपनी को अपना सब कुछ दिया। सारी परेशानी बुकिंग और सही मौकों के ना मिलने को लेकर रही। पैसों की बातों को लेकर भी मुझसे झूठ बोले गए, जबकि ऐसी कोई बात नहीं थी"। "विंस मैकमैहन ने मुझे कहा था कि वो मुझे कंपनी की नंबर 1 हील बनाएंगे और टाइटल भी दिलवाएंगे। मुझे सिर्फ उनकी बात सुननी होती थी, उनके द्वारा लिखे गए प्रोमो की एक-एक लाइन पढनी होती थी"। रायबैक खुद को यूएस चैंपियनशिप में डाले जाने को लेकर खास उत्साहित नहीं थे। कुछ पीपीवी के प्री शो मैचों में उनकी बुकिंग से वो नाराज हो गए। पेयबैक के बाद वाली रॉ में क्रिएटिव प्लान जानने के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ने का मन बना लिया। इस पर बोलते हुए रायबैक ने कहा, "पीपीवी के मैच के बाद मुझे पता चला कि मैं किस दिशा में जा रहा हूं। मुझे लगा कि वो मेरे स्तर को लगातार नीचे ही गिराए जा रहे हैं। काफी सारे रैसलरों के साथ ऐसा हुआ। उस दिन मैंने मार्क कैरेनो से कहा कि मुझे इस घटिया शो का हिस्सा नहीं बनना। मैं इन सबसे तंंग आ चुका हूं। मेरी विंस से काफी बात हुई है और उन्होंने मुझे हमेशा झूठ ही बोला है"।