हाल ही में द बिग गाए और पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने मौजूदा WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के लेकर उनकी राय का खुलासा किया। इसके अलावा उन्होंने नो मर्सी में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच होने वाले मैच के बारे में भी बात की। रायबैक उन कुछ सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिन्हें कंपनी के साथ विवाद के कारण WWE को छोड़ना पड़ा।
रोमन रेंस को लेकर रायबैक ने कहा, "मुझे रोमन रेंस पसंद हैं। वो काफी मेहनत करते हैं, लेकिन साथ में हमेशा शांत रहते हैं। वो सबकी इज्जत करते हैं। इसके साथ ही वो कभी ऐसा नहीं दिखाते हैं कि वो सबसे बेहतर हैं। मैने रोमन रेंस के साथ काफी समय बिताया है और इसलिए मैं यह बात कह सकता हूं कि उनसे अच्छा इंसान कोई नहीं है। "
इसके बाद रायबैक ने नो मर्सी में होने वाले रैसलमेनिया के लेवल के मैच की बात करते हुए कहा, "उस मैच में मैं रोमन रेंस को जीतते हुए देखना चाहता हूं। "
आपको बता दें कि रायबैक ने साल 2016 में WWE छोड़ दी थी और उसके बाद वो इंडिपेंडेंट रैसलिंग सर्किट पर नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्हें अमेरिका और यूरोप के कई हिस्सों में रैसलिंग मैचों के लिए शिरकत की। विंस मैकमैहन के विवाद की वजह से रायबैक ने WWE छोड़ दी थी। WWE छोड़ने के बाद से ही रायबैक ने जमकर विंस मैकमैहन समेत कई WWE सुपरस्टार्स की बेइज्जती की है। रायबैक अब भी मौका मिलने पर WWE की बारे में बात करने से पीछे नहीं हटते।
बात रोमन रेंस की करे, तो उनका सारा ध्यान इस समय उनके करियर के सबसे बड़े मैच पर होगा, जोकि अबसे कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। नो मर्सी पीपीवी में रेंस और सीना के मैच के अलावा ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रमैन के बीच भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है।
Published 24 Sep 2017, 16:12 IST