पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने हाल ही में बताया कि वो आज भी WWE, वहां मिले दोस्तों की कितनी इज्जत करते हैं। रायबैक ने बताया कि वो चाहते थे कि वो फुल टाइम WWE का पार्ट रहे। साथ ही ये भी बताया कि आखिरी क्यों सीएम पंक कुछ समय बाद उन्हें ना पसंद करने लग गए थे। " मैं काफी लोगों को मिस कर करता हूं लेकिन मैं उन्हें देखना पसंद करता हूं। जैसा की मैंने बताया कि आज भी वहां मेरे काफी दोस्त है। हालांकि मैं वहां जगह नहीं बना पाया लेकिन मैं सभी लोगों के लिए खुश हूं। " इतना ही नहीं सीएम पंक के बारे में बोलते हुए कहा कि"मुझे लगता है कि वो मुझे कुछ वक्त बाद पसंद नहीं करते थे, क्योंकि वो मेरी चीजें नहीं करना चाहते थे जैसे मैं" फीड मी मोर " करता था। जब मैंने ये सब करना शुरु किया तो फीड मी मोर के चैंट होने लगे , जिसके बाद विंस मैकमैहन को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने सब कुछ मुझसे छीन लिया। मैं कुछ करने लायक नहीं था और मैं सिर्फ एक हील के रुप में काम करता रहा । " पिछले साल WWE छोड़ने वाले रायबैक कंपनी को लेकर काफी मुखर रहे हैं और आए दिन किसी न किसी WWE सुपरस्टार और कंपनी मैनेजमेंट की बुराई करते हुए सुनाई देते हैं। 35 साल के रायबैक फिलहाल इंडी सर्किट पर ही रैसलिंग करते हैं। फीड मी मोर सुपरस्टार ने कहा कि वो इंडिपेंडेंट रैसलरों की काफी इज्जत करते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि क्यों WWE और छोटे रैसलिंग प्रमोशन जिमनास्टिक्स वाले छोटे स्टार्स को बड़ा बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। सीएम पंक के WWE छोड़ने के पीछे भी यही कारण था कि वो कंपनी की नीतियों से खुश नहीं थे। सीएम पंक के WWE छोड़ने के बाद डैनियल ब्रायन को बड़ा पुश मिला और उन्होंने रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट का हिस्सा रहकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। ये सब तब हुआ, जब सीएम पंक रैसलमेनिया को हैडलाइन करना चाहते थे।खैर, रायबैक की बातें कितनी सच है इसकी खुलासा तो खुद सीएम पंक कर सकते हैं।