'कन्वर्सेशन विथ द बिग गाय' पॉडकास्ट के दौरान रायबैक ने स्मैकडाउन लाइव के फॉक्स नेटवर्क में जाने पर बात की। इसके अलावा उन्होंने CM पंक के ऑल-इन इवेंट में नज़र आने के बारे में भी बातें की। WWE ने हाल ही में फॉक्स नेटवर्क के साथ 1 बिलियन डॉलर्स (205 मिलियन डॉलर्स सालाना) की डील साइन की है जो अगले साल अक्टूबर से लागू होगी और यह डील अगले 5 सालों तक चलेगी। वहीं दूसरी तरफ, पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और द यंग बक्स (मैट एंड निक जैक्सन) अभी अपने "ऑल इन" शो को प्रमोट करने में व्यस्त हैं, जो 1 सितंबर को होने जा रहा है। रायबैक ने WWE और फॉक्स नेटवर्क की डील के बारे में बात करते हुए कहा कि इस डील से WWE को फायदा होगा क्योंकि WWE का बाकी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन जैसे NFL और MLB के साथ विज्ञापन किया जाएगा। रायबैक ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि कोडी रोड्स और द यंग बक्स का "ऑल इन" शो काफी सफल हो सकता है। इसके अलावा कई लोग ऑल इन शो की टिकट्स 30 मिनट्स के अंदर बिकने के कोडी रोड्स के दावे पर सवाल कर रहे थे। रायबैक ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि वे लोग हेटर्स हैं। रायबैक ने कहा कि कोडी और द यंग बक्स वास्तव में यह साबित कर चुके हैं कि परफॉर्मर्स WWE के बाहर भी सफलता और मान्यता प्राप्त कर सकते हैं। CM पंक के इस शो में नजर आने की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए रायबैक ने कहा, "अगर वो इस इवेंट का हिस्सा होते हैं तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि वो किसी मैच में इन्वॉल्व होंगे, लेकिन अगर उनकी फाइट ठीक तरह से जाती तो वो अपनी मौजूदगी जरूर दर्ज कराएंगे। लेकिन अगर फाइट अच्छी नहीं बुक हुई तो मुझे नहीं पता। "साइन करना एक चीज़ है, लेकिन यह प्रोफेशनल रैसलिंग है। मुझे यकीन है कि उनका स्वागत अच्छी तरह से किया जाएगा। अगर पंक अपनी झलक दिखाते हैं तो इस शो के बारे में बात करने का लोगों को एक अच्छा तरीका मिल जाएगा।" लेखक- जॉनी पेन अनुवादक- ईशान शर्मा
