अपने हालिया पोडकास्ट Conversation with The Big Guy में रायबैक ने इंडिपेंड रैसलिंग को लेकर चले आ रहे विवाद में अपनी बात रखी। रायबैक का मानना है कि इंडिपेंडेंट रैसलर्स प्रोफेशनल रैसलिंग का सत्यानाश कर रहे हैं। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन ने कुछ समय पहले अपने पूर्व ट्रेनर के कुछ विवादित ट्वीट्स की री-ट्वीट किया था। उन ट्वीट्स में इंडी रैसलिंग को लेकर आलोचना की गई थी। इसके बाद इंडिपेंडेंट रैसलिंग कम्यूनिटी में इस बात को लेकर काफी आलोचना की गई। काफी सारे इंडिपेंडेंट और WWE रैसलरों ने इस मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी। पिछले साल WWE छोड़ने वाले रायबैक कंपनी को लेकर काफी मुखर रहे हैं और आए दिन किसी न किसी WWE सुपरस्टार और कंपनी मैनेजमेंट की बुराई करते हुए सुनाई देते हैं। 35 साल के रायबैक फिलहाल इंडी सर्किट पर ही रैसलिंग करते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने साथी इंडिपेंडेंट रैसलरों के बारे में पोडकास्ट के दौरान अपने विचार रखे। "इंडिपेंडेंट रैसलर, रैसलिंग का सत्यानाश कर रहे हैं। ये चीज WWE, ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन तक आ गई है, लेकिन यहां पर चीजें कंट्रोल में रहती हैं। मैंने कई निजी कारणों की वजह से जॉन सीना की बुराई की है लेकिन एक चीज में जॉन सीना काफी अच्छे हैं, वो अपने काम को काफी अच्छे तरह बेचते हैं। रायबैक ने आगे बोलते हुए कहा कि आजकल के इंडिपेंडेंट रैसलर 5-6 पावरस्लैम लेकर अपने शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एकाध अच्छे चैंट सुनने के लिए रैसलरों को अपना शरीर दाव पर नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैफ हार्डी, रैंडी सैवेज, रिकी स्टीमबोट जैसे रैसलर अपने खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल कर उन्हें अच्छे से बेचते थे। फीड मी मोर सुपरस्टार ने कहा कि वो इंडिपेंडेंट रैसलरों की काफी इज्जत करते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि क्यों WWE और छोटे रैसलिंग प्रमोशन जिमनास्टिक्स वाले छोटे स्टार्स को बड़ा बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं।